/newsnation/media/media_files/2025/11/05/tejashwi-and-tejpratap-met-at-patna-airport-2025-11-05-12-45-30.jpg)
Bihar Election 2025: बिहार की राजनीति में लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव के बीच मनमुटाव किसी से छिपा नहीं है. दोनों भाइयों के बीच की खटास अक्सर सार्वजनिक मंचों और राजनीतिक बयानबाज़ी में दिखाई देती है. अब एक बार फिर इन दोनों के रिश्तों की चर्चा तब शुरू हो गई जब सोशल मीडिया पर उनकी पटना एयरपोर्ट पर हुई मुलाकात का वीडियो वायरल हुआ. यहां तेजस्वी ने अपने बड़े भाई तेज प्रताप की चुटकी ली.
एयरपोर्ट पर अनायास मुलाकात
दरअसल, यूट्यूबर समदीश भाटिया तेजप्रताप यादव का इंटरव्यू ले रहे थे. इंटरव्यू के दौरान तेजप्रताप पटना एयरपोर्ट पर एक दुकान से बंडी (सदरी) खरीद रहे थे. वे 38 नंबर का बंडी देख रहे थे, तभी एयरपोर्ट पर अचानक तेजस्वी यादव अपने सहयोगी मुकेश सहनी के साथ पहुंच गए.
भाटिया ने मजाक में कहा, 'भइया, हमें गिफ्ट मत दीजिए.' इस पर तेजप्रताप मुस्कुराते हुए बोले, 'हम अपने लिए खरीद रहे हैं.' तभी एक व्यक्ति ने उन्हें बताया कि सामने तेजस्वी यादव खड़े हैं.
तेजस्वी की मुस्कान, तेजप्रताप की खामोशी
जैसे ही तेजप्रताप ने सामने देखा, तो उनके छोटे भाई तेजस्वी को देखा लेकिन कुछ बोले नहीं. दूसरी तरफ तेजस्वी ने सहज भाव से हाथ उठाकर अभिवादन किया और मुस्कुराते हुए बोले, 'शॉपिंग करा रहे हैं क्या भइया?' यूट्यूबर ने हंसते हुए कहा, 'गिफ्ट दे रहे हैं हमें.' इस पर तेजस्वी मुस्कुराए और बोले, 'आप तो बड़े लकी हैं.'
लेकिन इस हल्की-फुल्की बातचीत के बीच तेजप्रताप का चेहरा गंभीर बना रहा. उन्होंने कुछ क्षण तेजस्वी की ओर देखा, फिर बिना कुछ कहे मुंह फेरकर वापस दुकान की ओर चल दिए.
💔 कुछ भी हो यार, भाई तो भाई ही होता है 🥹
— पीडीए भारत (@PDABharat) November 5, 2025
कल पटना एयरपोर्ट पर एक ऐसा पल हुआ जिसने सबका ध्यान खींच लिया – तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव आमने-सामने।
राजनीति अपनी जगह है, विचार अलग हो सकते हैं, लेकिन दिल भाई के लिए ही धड़कता है। 💛
तेजस्वी जी ने दूर से हाथ हिलाते हुए कहा –… pic.twitter.com/BvgNREZqmN
बातचीत की कोशिश न के बराबर
वापस आकर तेजप्रताप ने दुकानदार से पूछा, ब्लैक कलर में बंडी है क्या? समदीश भाटिया ने मौके पर सवाल किया, आप दोनों में बातचीत नहीं होती क्या? इस पर तेजप्रताप ने मुस्कराते हुए बस इतना कहा, 'ऊ अपना ठीक हैं.'
राजनीतिक संकेत
यह छोटा-सा वीडियो बिहार की सियासत में बड़ा संकेत दे गया. 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले राजद में भाइयों के बीच इस तरह की दूरी पार्टी समर्थकों के बीच कई तरह की अटकलें पैदा कर रही है. जहां तेजस्वी यादव पार्टी की कमान संभाले हुए हैं, वहीं तेजप्रताप अक्सर अपनी अलग शैली और बेबाक बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं.
पटना एयरपोर्ट की यह मुलाकात भले ही कुछ सेकंड की थी, लेकिन इसने यह साफ़ कर दिया कि यादव परिवार की सियासी दूरी अभी खत्म नहीं हुई है. जनता अब यही देखना चाहती है कि क्या आने वाले चुनावों में दोनों भाई एक साथ मंच साझा करते दिखाई देंगे या फिर यह खामोशी आगे भी बरकरार रहेगी.
यह भी पढ़ें - Bihar Elections: तेजस्वी को एआईएमआईएम उम्मीदवार ने दी धमकी, कहा- आंख, उंगली और जुबान काट देंगे
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us