Bihar Elections: तेजस्वी को एआईएमआईएम उम्मीदवार ने दी धमकी, कहा- आंख, उंगली और जुबान काट देंगे

Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम कैंडिडेट ने खुले मंच से तेजस्वी यादव को धमकाया है. उन्होंने कहा कि हम तेजस्वी की आंख, उंगली और जुबान काट देंगे.

Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम कैंडिडेट ने खुले मंच से तेजस्वी यादव को धमकाया है. उन्होंने कहा कि हम तेजस्वी की आंख, उंगली और जुबान काट देंगे.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Tejashvi Yadav on waqf board

Tejashvi Yadav (x@RJDforIndia)

Bihar Elections: बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव जैसे-जैसे पास आ रहे हैं, वैसे-वैसे चुनाव में नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. इसी कड़ी में तेजस्वी यादव को आंख, उंगली और जुबान काटने तक की धमकी दे दी गई है. दरअसल, हाल में तेजस्वी ने असदुद्दीन ओवैसी को चरमपंथी कह दिया था, जिससे किशनगंज जिले की बहादुरगंज सीट के एआईएमआईएम उम्मीदवार तौसीफ आलम ने दी है. 

Advertisment

जानें क्या बोले आलम

आलम ने तेजस्वी यादव को खुले मंच से धमकी दी. उन्होंने मंच से तालिबानी सजा का ऐलान करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव की आंखें, ऊंगली और जुबान काट ली जाएगी. उन्होंने मंच से तेजस्वी यादव को चारा चोट का बेटा बोला. आलम ने कहा कि ओवैसी आज भारत के 20 करोड़ मुस्लिमों की आवाज हैं. उनको आंख दिखाओगे तो आंख निकाल लेंगे. उंगली दिखाओगे तो उंगली और जुबान संभालकर नहीं बोला तो जुबान काट देंगे.  

ओवैसी ने भी लालू प्रसाद यादव पर साधा निशाना

खास बात है कि जिस वक्त आलम तेजस्वी को धमका रहे थे, उस वक्त स्टेज पर ओवैसी भी बैठेे हुए थे. उन्होंने कहा कि तेजस्वी हमें चरमपंथी कहता है. लालू परिवार ढाढ़ी-टोपी देखकर चरमपंथी कहता है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव के आगे जो भी व्यक्ति अपना सिर झुका दे, वह चरमपंथी नहीं है. लालू परिवार के चौखट पर जाकर जो व्यक्ति भीख मांगे, वह चरमपंथी नहीं है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप जिसे मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, वह बिहार की 17 फीसद जनता को चरमपंथी कहता है. 

bihar-elections Bihar Elections 2025
Advertisment