'मेरी हत्या भी करा सकते हैं लोग', अपनी सुरक्षा बढ़ाए जाने पर बोले तेजप्रताप यादव

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव के बीच शनिवार को जनशक्ति जनता दल चीफ तेजप्रताप को केंद्र ने वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी. इसे लेकर उन्होंने कहा कि मेरी जान को खतरा है. इसलिए ये सुरक्षा दी गई है.

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव के बीच शनिवार को जनशक्ति जनता दल चीफ तेजप्रताप को केंद्र ने वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी. इसे लेकर उन्होंने कहा कि मेरी जान को खतरा है. इसलिए ये सुरक्षा दी गई है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Tej Pratap Yadav June 23

तेज प्रताप यादव Photograph: (ANI)

Bihar Election 2025: बिहार में चुनाव प्रचार का रविवार (9 नवंबर) को आखिरी दिन है. इस बीच जनशक्ति जनता पार्टी चीफ तेजप्रताप यादव की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उन्हें वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा मिली है. तेजप्रताप ने अपनी सुरक्षा बढ़ाई जाने पर कहा कि उनकी जान को खतरा है, इसलिए उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई है. बता दें कि केंद्र सरकार ने शनिवार को लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेजप्रताप यादव की सुरक्षा बढ़ाकर वाई कैटेगरी कर दिया गया. मीडिया से बातचीज के दौरान तेजप्रताप यादव ने कहा कि, 'हमारे ऊपर खतरा है. इसलिए सुरक्षा बढ़ाई गई है. मेरी हत्या भी लोग करा देंगे. ढेर सारे लोग लगे हुए हैं.' तेजप्रताप यादव ने आगे कहा कि, उनकी मांगें सुन ली गई हैं और उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई है.

Advertisment

तेजप्रताप की सुरक्षा इतने कमांडों रहेंगे तैनात

खबरों के मुताबिक, गृह मंत्रालय के आदेश के बाद अब सीआरपीएफ की टीम तेजप्रयाप यादव को सुरक्षा देगी. जनशक्ति जनता दल चीफ को ये सुरक्षा वीआईपी प्रोटेक्शन लिस्ट के तहत दी गई है. इस सुरक्षा में 11 कमांडो तैनात किए जाते हैं. इनमें पांच घर और आसपास रहते हैं. जबकि बाकी 6 जवान तीन शिफ्ट में सुरक्षा में तैनात  किए जाते हैं.

तेजप्रताप ने तेजस्वी यादव को दी जन्मदिन की बधाई

इसके साथ ही तेजप्रताप यादव ने अपने छोटे भाई और महागठबंधन के सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव को जन्मदिन की बधाई भी दी है. बता दें कि शनिवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपना 37वां जन्मदिन मनाया. तेजस्वी यादव की बहन मीसा भारती ने जन्मदिन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की. जिसमें तेजस्वी यादव पूरे परिवार के साथ केक काटते और जन्मदिन मनाते नजर आ रहे हैं. तेजस्वी यादव को जन्मदिन की बधाई देते हुए तेजप्रताप यादव ने कहा कि, 'तेजस्वी का जन्मदिन है और मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. आशा करता हूं कि उनका भविष्य उज्ज्वल हो. उन्हें मेरा आशीर्वाद है.'

पहले भी अपनी जान को खतरा बता चुके हैं तेजप्रताप

ये कोई पहली बार नहीं है जब तेजप्रताप यादव ने अपनी जान को खतरा बताया हो. इससे पहले उन्होंने इसी साल जून में एएनआई से बातचीत के दौरान कहा था कि उनकी जान को खतरा है और उन्होंने सरकार से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. तब तेजप्रताप यादव ने कहा था कि हमको जान का खतरा है. हमारे दुश्मन सभी जगह लगे हुए हैं. जो चार-पांच लोग हैं वो मिलकर हमारे निजी जीवन को बर्बाद करने पर तुले हैं.

ये भी पढ़ें: Pakistan: पाकिस्तानी सरकार आसिम मुनीर के लिए करने वाली है संविधान संशोधन, अब मिलेगी ये बड़ी जिम्मेदारी

ये भी पढ़ें: देश में बड़ी आतंकी हमले की रची जा रही थी साजिश, गुजरात ATS ने किया भंडाफोड़, ISIS के तीन संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

Bihar Election 2025 Tej pratap yadav
Advertisment