/newsnation/media/media_files/2025/10/23/tejashwi-yadav-cm-face-2025-10-23-09-28-31.jpg)
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच गुरुवार 23 अक्टूबर का दिन काफी अहम है. दरअसल लंबे वक्त से महागठबंधन में फंसे पेंच को निकालने का वक्त आ गया है. जी हां महागठबंधन के लिए कौन होगा सीएम फेस इस सस्पेंस से पर्दा उठने वाला है. राजनीतिक गलियारों में बड़ी हलचल है, क्योंकि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सूत्रों के मुताबिक तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने पर महागठबंधन के सभी दलों में सहमति बन गई है. गठबंधन की एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस गुरुवार को सुबह 11 बजे होना है. माना जा रहा है इसमें इस नाम की आधिकारिक घोषणा की जाएगी.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या-क्या हो सकता है
सियासी सूत्रों की मानें तो 11 बजे होने वाली महागठबंधन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक तरफ जहां मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान किया जा सकता है वहीं दूसरी तरफ यह घोषणा भी होने की संभावना जताई जा रही है कि महागठबंधन अपनी अगली चुनावी मुहिम का नारा देगा- “चलो बिहार…बदलें बिहार” तेजस्वी के नेतृत्व में.
इन सवालों के जवाब भी आने की उम्मीद
प्रेस कॉन्फ्रेंस होटल मौर्य में होना है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. लेकिन समय अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है. सूत्रों के मुताबिक 11 बजे हो सकती है. हालांकि इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है. इस अवसर पर गठबंधन के भीतर सीट बंटवारे की स्थिति, दलों की हिस्सेदारी और मुख्यमंत्री चेहरे की स्थिति स्पष्ट रूप से सामने आएगी. आखिर किन सीटों पर लड़ रहा है ये भी साफ होगा.
गहलोत ने दूर की गलतफहमी
बता दें कि एक दिन पहले पहुंचे कांग्रेस प्रभारी अशोक गहलोत ने बुधवार को हुई बातचीत में मतभेदों को काफी हद तक कम कर दिया है और अब प्रतिद्वंद्वी दलों की जगह-अपना-अपना उम्मीदवार खड़ा करने की स्थिति कुछ सीमित सीटों तक सिमट सकती है. यानी महागठबंधन के बीच चल रही गलतफहमी को गहलोत ने दूर कर दिया है.
आगे क्या होगा?
• प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह स्पष्ट हो जाएगा कि महागठबंधन में किस दल को कितनी सीटें मिल रही हैं.
• नामांकन के बाद अब पूरी मोर्चेबंदी चुनाव प्रचार की ओर मुड़ेगी, जहाँ तेजस्वी यादव को सीएम उम्मीदवार के रूप में उतारा जाएगा.
• चुनावी घोषणा-पत्र और नारे जैसे “चलो बिहार… बदलें बिहार” और आगामी योजनाएँ सार्वजनिक होंगी, जिससे स्पष्ट होगा कि गठबंधन अपनी ज़मीन पर कैसे उतरना चाहता है.
• कांग्रेस-राजद और अन्य घटक दलों के बीच संवाद जारी है ताकि गठबंधन एकसमान रूप से आगे बढ़ सके.
यह भी पढ़ें - Bihar Election 2025: महिलाओं के वोट में छिपा है बिहार की सियासत का पासवर्ड, आखिर कौन कर पाएगा सेट?