Bihar Election 2025: महिलाओं के वोट में छिपा है बिहार की सियासत का पासवर्ड, आखिर कौन कर पाएगा सेट?

बिहार विधानसभा चुनाव में महिला वोट बैंक अहम भूमिका निभाएगी. राज्य की लगभग 3.5 करोड़ महिलाएं इस चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाएंगी. यहीं कारण है कि बिहार में राजनीतिक दल महिलाओं के लिए वादे पर वादे किए जा रहे हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव में महिला वोट बैंक अहम भूमिका निभाएगी. राज्य की लगभग 3.5 करोड़ महिलाएं इस चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाएंगी. यहीं कारण है कि बिहार में राजनीतिक दल महिलाओं के लिए वादे पर वादे किए जा रहे हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
bihar election (2)

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 Photograph: (Freepik)

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में महिला वोटबैंक को सबसे अहम भूमिका मिलने वाली है. राज्य की लगभग 3.5 करोड़ महिलाएं इस चुनाव में निर्णायक साबित होंगी. 2010 में ही यह वोटबैंक नीतीश कुमार को भारी बहुमत दिलाने में मददगार साबित हुआ था. अब 2025 में सभी राजनीतिक दल महिलाओं को साधने की कोशिश में जुटे हैं.

Advertisment

सीएम नीतीश कुमार ने बहुत कुछ किया

जदयू नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला वोटरों के लिए कई योजनाएं लागू की हैं. उनके कार्यकाल में महिलाओं का वेतन और मानदेय बढ़ाया गया. लगभग सवा करोड़ जीविका दीदियों को मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत 10-10 हजार रुपए दिए जा चुके हैं. इस योजना के माध्यम से महिलाओं को स्वरोजगार और आर्थिक सशक्तिकरण का अवसर मिला.

तेजस्वी यादव ने किया टारगेट

अब बिहार के विपक्षी नेता तेजस्वी यादव ने भी महिला वोटर लक्षित कई घोषणाएं की हैं. उन्होंने जीविका कम्युनिटी मोबाइलाइजर को स्थायी करने और प्रतिमाह 30 हजार रुपए मानदेय देने की घोषणा की. तेजस्वी यादव पहले ही राज्य के हर परिवार को सरकारी नौकरी देने का वादा कर चुके हैं.

राज्य में कुल 1.44 करोड़ जीविका दीदी हैं. तेजस्वी की योजना के अनुसार, उन्हें हर महीने 30 हजार रुपए मानदेय मिलेगा. इसके अलावा, सरकार उनके लोन का ब्याज माफ करेगी, प्रत्येक जीविका दीदी को 2 हजार रुपए मासिक भत्ता दिया जाएगा और सभी कैडरों को 5 लाख तक का बीमा प्रदान किया जाएगा.

माई बहन मान और बेटी योजना

महागठबंधन की सरकार माई बहन मान योजना के तहत प्रतिमाह ढाई हजार और सालाना 30 हजार रुपए देने का वादा कर रही है. इसके अलावा, बेटी योजना के माध्यम से जन्म से लेकर आय तक महिलाओं और लड़कियों के लिए मकान, अन्न और आमदनी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी.

बिहार में कितने हैं वोटर्स? 

बिहार में कुल 7.43 करोड़ मतदाता हैं. इसमें पुरुष 3.92 करोड़, महिला 3.5 करोड़, ट्रांसजेंडर 1,725 और दिव्यांगजन  7.2 लाख हैं. इसमें महिला मतदाता 3.5 करोड़ होने के कारण चुनाव में निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, दोनों प्रमुख दल महिला वोटबैंक को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए आर्थिक, सामाजिक और कल्याण योजनाओं को जोर-शोर से पेश कर रहे हैं. 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में महिला वोटर का दबदबा राजनीतिक समीकरण तय करेगा और यह स्पष्ट है कि इस बार महिला मतदाता ही चुनाव का गेम चेंजर बन सकती हैं.

ये भी पढ़ें- चुनाव से पहले तेजस्वी के 3 बड़े वादे, संविदा कर्मियों को स्थाई करने के साथ जीविका दीदियों के लिए भी बड़ा ऐलान

Nitish Kumar Bihar News Bihar Election 2025 Bihar Elections 2025
Advertisment