/newsnation/media/media_files/hOpOCmdHLyFtpRBkJRdc.jpg)
Tejashwi Yadav Photograph: (social)
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है. इसी बीच राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने चुनावी मैदान का ऐलान कर दिया है. तेजस्वी यादव 15 अक्टूबर को अपनी पारंपरिक सीट राघोपुर से नामांकन दाखिल करेंगे. यह वही सीट है, जहां से उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने भी राजनीति की शुरुआत की थी. राघोपुर को यादव परिवार का गढ़ माना जाता है, और यही वजह है कि इस सीट से तेजस्वी की उम्मीदवारी को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है.
सोशल मीडिया पर लगातार साझा हो रहे पोस्टर
राजद समर्थक सोशल मीडिया पर लगातार पोस्टर और संदेश साझा कर रहे हैं, जिनमें लोगों से बड़ी संख्या में राघोपुर पहुंचकर तेजस्वी के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की जा रही है. पार्टी इस मौके को एक तरह के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देख रही है. तेजस्वी खुद भी इसे चुनावी अभियान की औपचारिक शुरुआत बनाना चाहते हैं.
सीट बंटवारे को लेकर अभी भी सहमति नहीं
हालांकि, महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे को लेकर अभी भी पूरी सहमति नहीं बन पाई है. सूत्रों के अनुसार, राजद करीब 140 सीटों पर दावा कर रही है, जबकि कांग्रेस और वामदलों को इससे असंतोष है. कई सीटों पर टकराव की स्थिति बनी हुई है. कांग्रेस चाहती है कि उसे पिछली बार से ज्यादा सीटें दी जाएं, वहीं वामदलों का कहना है कि उनकी जमीन पर मौजूदगी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.
इन मतभेदों के बावजूद तेजस्वी यादव ने भरोसा जताया है कि सबकुछ जल्द सुलझ जाएगा. उन्होंने कहा, 'महागठबंधन के सभी दलों के बीच लगभग सहमति बन चुकी है. अगले एक-दो दिनों में इसका औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा.'
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि राघोपुर सीट से तेजस्वी की उम्मीदवारी राजद के लिए एक भावनात्मक और रणनीतिक कदम दोनों है. यह सीट यादव परिवार के प्रभाव की प्रतीक मानी जाती है. तेजस्वी ने पिछला चुनाव भी इसी सीट से जीता था और अब वह एक बार फिर अपने गृहक्षेत्र में चुनावी किस्मत आजमाने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Bihar Election: NDA में सीट शेयरिंग पर बनी बात, BJP-JDU-LJP-HAM को इतनी सीटें मिलीं
यह भी पढ़ें: NDA में सीट बंटवारे पर मांझी की सहमति, बोले- नीतीश संग मोदीजी की सरकार होगी