Bihar Election: NDA में सीट शेयरिंग पर बनी बात, BJP-JDU-LJP-HAM को इतनी सीटें मिलीं

Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए में सहमति बन गई है. एनडीए में सभी दलों ने मिलकर सीट शेयरिंग का फार्मूला तय कर लिया है

author-image
Mohit Saxena
New Update

Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए में सहमति बन गई है. एनडीए में सभी दलों ने मिलकर सीट शेयरिंग का फार्मूला तय कर लिया है

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीट बंटवारे का ऐलान हो चुका है. बीजेपी और जेडीयू 101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी अलग-अलग. बिहार विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए में सहमति बन गई है. एनडीए में सभी दलों ने मिलकर सीट शेयरिंग का फार्मूला तय कर लिया है. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट के जरिए एनडीए की सीट शेयरिंग का फार्मूला बताया. बीजेपी बिहार में 101 सीटों पर लड़ेगी. 

Advertisment

हम को छह सीटें मिली 

जेडीयू भी बिहार में 101 सीटों पर लड़ेगी. चिराग पासवान की पार्टी एलजेपीआर को 29 सीटें देने पर सहमति बन गई है. वहीं उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएम को छह सीटें मिली हैं. तो जीतन राम मांझी की पार्टी हमको छह सीटें मिली हैं.

पार्लियामेंट में हमको एक सीट मिली थी. तो हम क्या थे? नाराज थे. वैसे यहां अगर छह सीट की बात की गई है तो आलाकमान का निर्णय है. उसको हम सिरोद्धार कहते हैं. बिहार में इस बार दो चरणों के तहत विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. 

सभी दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कीं

विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. एनडीए  में बीजेपी और अन्य घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर कई दिनों से लगातार बैठकों का दौर जारी था जो आज समाप्त हो गया. पीएम मोदी की मौजूदगी में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. फिर सीट शेयरिंग का ऐलान किया गया.

bihar-election Bihar Election 2025
Advertisment