Bihar Elections: तेजस्वी या तेज, किसे मिल रहा है बहन मीसा का समर्थन, लालू की बेटी ने खुद दिया जवाब

मीसा भारती के प्रचार को लेकर भी चर्चाएं हो रही हैं कि आखिर मीसा का समर्थन कौन से भाई को मिल रहा है. छोटे भाई तेजस्वी या फिर बड़े भाई तेज प्रताप.

मीसा भारती के प्रचार को लेकर भी चर्चाएं हो रही हैं कि आखिर मीसा का समर्थन कौन से भाई को मिल रहा है. छोटे भाई तेजस्वी या फिर बड़े भाई तेज प्रताप.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
misa bharti

Bihar Elections: बिहार में चुनावी माहौल चरम पर है. पहले चरण के मतदान में ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. यही वजह है कि प्रत्याशियों के पक्ष में दिग्गज प्रचार में जुटे हैं. लगातार बारिश के बावजूद राजद सांसद डॉ. मीसा भारती ने शुक्रवार को प्रचार अभियान चलाया. हालांकि जब से लालू यादव ने बड़े बेटे तेज प्रताप को अलग किया है. तब से परिवार में बिखराव की खबरें सामने आ रही हैं. ऐसे में मीसा भारती के प्रचार को लेकर भी चर्चाएं हो रही हैं कि आखिर मीसा का समर्थन कौन से भाई को मिल रहा है. छोटे भाई तेजस्वी या फिर बड़े भाई तेज प्रताप. बता दें कि मीसा ने शुक्रवार को अपने छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर के सरायपुर पंचायत में जनसंपर्क अभियान चलाया. 

Advertisment

उन्होंने सरायपुर के छौकिया, लिटियाही और दिवानटोक गांवों में घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की और तेजस्वी यादव के पक्ष में मतदान करने की अपील की.  स्थानीय लोगों ने जगह-जगह उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. 

राघोपुर विधायक नहीं, मुख्यमंत्री चुनेगा

लोगों को संबोधित करते हुए मीसा भारती ने खुद ही इस सवाल का जवाब दे दिया कि वह किसके पक्ष में हैं. उन्होंने कहा कि राघोपुर की जनता अब जागरूक है और इस बार वह केवल विधायक नहीं, बल्कि भविष्य का मुख्यमंत्री चुनने जा रही है. बता दें कि इसी सीट से तेजस्वी यादव चुनावी मैदान में हैं. 

मीसा ने कहा, 'बारिश के बावजूद महिलाएं, युवा और बुजुर्ग घरों से निकलकर तेजस्वी यादव को आशीर्वाद देने आए हैं। यह साबित करता है कि राघोपुर अब पूरी तरह तेजस्वीमय हो चुका है.' राबड़ी देवी की ओर से तेजस्वी यादव के बाढ़ क्षेत्र में न पहुंचने की शिकायत पर उन्होंने कहा, 'हम लगातार क्षेत्र में घूम रहे हैं. जनता खुश है और हर गांव में हमारे प्रति अपार समर्थन दिखा रही है.'

महुआ में तेजप्रताप के प्रचार पर मीसा का जवाब

जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या वे अपने दूसरे भाई तेजप्रताप यादव के क्षेत्र महुआ में प्रचार करेंगी, तो मीसा ने साफ कहा, 'दोनों भाई अलग-अलग दलों से चुनाव लड़ रहे हैं. मैं राजद की सांसद हूं, इसलिए वहां जाना उचित नहीं, लेकिन दोनों को मेरी शुभकामनाएं और आशीर्वाद हैं.'

रोजगार और राहत के वादे

मीसा भारती ने घोषणा की कि तेजस्वी यादव सरकार में हर उस परिवार को सरकारी नौकरी दी जाएगी, जिसमें अभी कोई भी सरकारी नौकरी नहीं है. साथ ही उन्होंने वादा किया कि रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि महंगाई से राहत मिल सके.

यह भी पढ़ें - Bihar Elections: आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को उतारने में सबसे आगे जनसुराज, जानें किस दल ने ऐसे कितने प्रत्याशी उतारे

Raghopur News tejpratap yadav Tejashwi yadav Misa Bharti Bihar Election 2025
Advertisment