Bihar Elections: आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को उतारने में सबसे आगे जनसुराज, जानें किस दल ने ऐसे कितने प्रत्याशी उतारे

Bihar Elections: बिहार चुनाव में इस कितने ऐसे प्रत्याशी हैं जो आपराधिक पृष्ठभूमि से जुड़े हैं. किस दल ने ऐसे प्रत्याशियों में ज्यादा भरोसा जताया है. आइए एक नजर डालते हैं.

Bihar Elections: बिहार चुनाव में इस कितने ऐसे प्रत्याशी हैं जो आपराधिक पृष्ठभूमि से जुड़े हैं. किस दल ने ऐसे प्रत्याशियों में ज्यादा भरोसा जताया है. आइए एक नजर डालते हैं.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Criminal Background Candidate in bihar Election

Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव ने पूरे देश का ध्यान अपनी खींचा हुआ है. 6 नवंबर को इस चुनाव के पहले चरण का मतदान होना है. इस दौरान 121 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. जबकि 11 नवंबर को दूसरे चरण की वोटिंग होगी. वहीं 14 नवंबर को नतीजे भी आ जाएंगे. इस बीच राजनीतिक दलों की ओर से प्रत्याशी अपना जनाधार मजबूत करने में जुटे हैं. लेकिन आप जानते हैं कि इस बार चुनाव में जनसुराज पार्टी पहली बार ताल ठोक रही है.

Advertisment

खास बात यह है कि चुनाव में सबसे ज्यादा क्रिमिनल बैकग्राउंड वाले प्रत्याशी उतारने में भी यही पार्टी आगे हैं.  आइए जानते हैं कि इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में किस दल ने कितने आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है. 

क्रिमिनल प्रत्याशियों में जनसुराज सबसे आगे

आपराधिक पृष्ठभूमि वाली छवि के प्रत्याशियों को टिकट देने की बात करें तो इसमें सबसे आगे पहली चुनावी मैदान में उतरी जनसुराज पार्टी है. पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने चुनाव में कुल 114 प्रत्याशियों में से 49 ऐसे प्रत्याशियों को टिकट दिया है जिनका बैकग्राउंड क्रिमिनल एक्टिविटी से जुड़ा है. यानी जनसुराज के कुल प्रत्याशियों में ऐसे उम्मीदवारों की संख्या 43 फीसदी है. 

किस दल के कितने उम्मीदवार 

वहीं दूसरे नंबर की बात करें तो राष्ट्रीय जनता दल की ओर से भी अपने कुल 70 प्रत्याशियों में से 42 ऐसे उम्मीदवार मैदान में हैं जिनका क्रिमिनल बैकग्राउंड है. ऐसे में इनका प्रतिशत 60 है. बसपा के 89 में से 16 उम्मीदवार यानी 18 फीसदी कैंडिडेट को टिकट मिला है. 

CPI(M) के 100 फीसदी प्रत्याशी ऐसे ही 

जेडीयू की बात करें तो इनके 57 उम्मीदवारों में 15 ऐसे प्रत्याशी है यानी पार्टी कुल 26 प्रतिशत कैंडिडेट को टिकट दिया है. बीजेपी ने 48 में से 27 ऐसे उम्मीदवारों पर दांव लगाया है. इनके 56 फीसदी प्रत्याशी आपराधिक पृष्ठभूमि वाले हैं.  AAP के 44 में से 9 यानी 20% फीसदी, कांग्रेस यानी INC के 23 में से 12,  52 फीसदी, CPI(ML)(L) के 14 में से 9, 64 फीसदी, लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के 13 में से 5, 38 फीसदी हैं. इसी तरह  CPI के 5 में से 4 यानी 80 प्रतिशत ऐसे प्रत्याशी हैं. और CPI(M) के 3 में से 3, 100 फीसदी ऐसे  उम्मीदवारों पर दांव लगाया है जिनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं. 

यह भी पढ़ें - पवन सिंह और खेसारी लाल यादव में जबरदस्त टकराव, बिहार चुनाव के दौरान दोनों एक दूसरे को दे रहे इस तरह चुनौती

(नोटः आंकड़े एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स के मुताबिक. ये चुनाव लड़ने वाले 1314 में से 1303 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण है.) 

Criminal Background Candidates List Jansuraj Party Criminal Background candidate Criminal Background Bihar Election 2025
Advertisment