Bihar Election 2025: पटना स्थित बीजेपी मुख्यालय में चुनाव समिति की एक अहम बैठक भी हुई. इसमें पार्टी के संभावित उम्मीदवारों के नामों पर मंथन किया गया.
Bihar Assembly Election: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. रविवार को बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने सहयोगी दलों के साथ लगातार बैठकों का दौर चलाया. पार्टी के बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, वरिष्ठ नेता विनोद तावड़े और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी से मुलाकात की.
करीब 15 मिनट चली इस बैठक में सीटों के फार्मूले पर चर्चा हुई, लेकिन सूत्रों के अनुसार अभी किसी तरह की अंतिम सहमति नहीं बन पाई है. हालांकि बैठक के बाद जीतन राम मांझी ने कहा कि “एनडीए में सब कुछ ठीक है, बहुत जल्द सीटों का बंटवारा हो जाएगा.' उन्होंने दोहराया कि गठबंधन में किसी तरह का मतभेद नहीं है और सभी दल एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे.
उपेंद्र कुशवाहा से भी बीजेपी नेताओं की मुलाकात
बीजेपी नेताओं ने इसके बाद राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से भी उनके पटना स्थित आवास पर मुलाकात की. कुशवाहा ने धर्मेंद्र प्रधान और विनोद तावड़े का बुके और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया. मुलाकात के दौरान एनडीए की सीट शेयरिंग और चुनावी रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई.
सूत्रों का कहना है कि दोनों नेताओं के बीच सीटों की संख्या और क्षेत्रीय समीकरण को लेकर कुछ मतभेद हैं, जिन्हें जल्द ही सुलझा लिया जाएगा. बीजेपी की कोशिश है कि सभी सहयोगी दलों के बीच सहमति बनाकर सीट बंटवारे की घोषणा जल्द से जल्द कर दी जाए.
बैठक में उम्मीदवारों पर चर्चा
इसी बीच पटना स्थित बीजेपी मुख्यालय में चुनाव समिति की एक अहम बैठक भी हुई. इसमें पार्टी के संभावित उम्मीदवारों के नामों पर मंथन किया गया, खासकर उन सीटों पर जहां पिछली बार बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था.
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि आने वाले कुछ दिनों में एनडीए सीट बंटवारे का औपचारिक ऐलान कर सकता है. बीजेपी नेतृत्व की कोशिश है कि गठबंधन के अंदर कोई असंतोष न रहे और सभी दल मिलकर बिहार चुनाव में मजबूत संदेश दें.
यह भी पढ़ें: Bihar Election 2025: महागठबंधन में हलचल तेज, सीट बंटवारे पर बनी सहमति, पारस-सहनी पर सस्पेंस बरकरार
यह भी पढ़ें: Bihar Election: अब Patna में ही लिया जाएगा सीट शेयरिंग और टिकट का फैसला