Bihar Election 2025: सीट बंटवारे पर मंथन के बीच संजय झा का दावा- NDA एकजुट, सम्राट ने दिया अब तक का अपडेट

एनडीए में भले ही सीटों की संख्या तय कर दी गई हो, लेकिन उम्मीदवारों की घोषणा को लेकर ऊहापोह बनी हुई है. इसी बीच जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने विपक्ष पर निशाना साधा है. जानें क्या कहा

एनडीए में भले ही सीटों की संख्या तय कर दी गई हो, लेकिन उम्मीदवारों की घोषणा को लेकर ऊहापोह बनी हुई है. इसी बीच जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने विपक्ष पर निशाना साधा है. जानें क्या कहा

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
NDA Seat Sharing Sanjay Jha

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही राजनीतिक दलों में सीट बंटवारे को लेकर हलचलें भी बढ़ीं. समय के साथ-साथ सहमति की खबरें भी सामने आईं. लेकिन एक बार फिर सीट बंटवारे का पेंच फंसता नजर आ रहा है. ये दोनों ही सत्ताधारी एनडीए और इंडिया अलायंस में देखने को मिल रहा है.  राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में सीटों का फार्मूला तय हो चुका है, लेकिन अब असली सवाल यह है कि किस दल का कौन सा नेता किस सीट से चुनाव लड़ेगा. इस मुद्दे पर भ्रम की स्थिति मंगलवार को भी बनी रही, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया से लेकर गांवों की चौपाल तक चर्चाओं का बाजार गर्म है. 

Advertisment

एनडीए में भले ही सीटों की संख्या तय कर दी गई हो, लेकिन उम्मीदवारों की घोषणा को लेकर ऊहापोह बनी हुई है. इसी बीच जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश की. 

NDA पूरी तरह एकजुट, नीतीश की निगरानी में हो रहा हर फैसला: संजय झा

पटना में एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत में संजय झा ने कहा कि विपक्षी दल जान चुके हैं कि इस बार चुनाव में उनकी स्थिति बेहद कमजोर है, इसलिए वे एनडीए के भीतर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'नीतीश कुमार की पूरी नजर चुनावी प्रक्रिया पर है. वे खुद सभी गठबंधन दलों और शीर्ष बीजेपी नेताओं से संपर्क में हैं। हर फैसला उनकी सहमति से ही हो रहा है.'

उम्मीदवारों की सूची जल्द होगी सार्वजनिक

संजय झा ने दावा किया कि एनडीए के पांचों घटक दल सीटों के बंटवारे पर सहमत हैं और अब केवल उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देना बाकी है. उन्होंने कहा, 'हम आज शाम तक यह तय कर लेंगे कि कौन प्रत्याशी किस सीट से चुनाव लड़ेगा. किसी तरह की कोई मतभेद की स्थिति नहीं है. हमारा फोकस केवल एक है- बिहार को विकास के रास्ते पर बनाए रखना.'

विपक्ष पर साधा निशाना

झा ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जिन दलों का अतीत अपराध, अराजकता और भ्रष्टाचार से भरा रहा है, वे फिर से सत्ता में आने का सपना देख रहे हैं. उन्होंने कहा, 'जनता उनके ट्रैक रिकॉर्ड को भलीभांति जानती है. इसलिए हम सबका दायित्व है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य को स्थिरता और विकास की दिशा में आगे बढ़ाते रहें.'

बिहार की जनता से अपील

संजय झा ने बिहारवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों से प्रभावित न हों और तथ्यों पर भरोसा करें. उन्होंने कहा कि एनडीए पूरी तरह एकजुट है और इस बार फिर से जनता का विश्वास हासिल कर भारी बहुमत से सरकार बनाएगा.

क्या बोले सम्राट चौधरी

वहीं सम्राट चौधरी ने कहा है कि पीएम मोदी और सीएम नीतीश के नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. बैठकें अभी चल रही हैं. इसमें सीटों पर कौन-कौन लड़ेगा ये भी तय हो जाएगा. बिहार की जनता को एनडीए पर पूरा भरोसा है. संगठन में कोई नाराजगी नहीं है. 

यह भी पढ़ें - Bihar Elections: क्या राजद में सबकुछ ठीक है? लालू के बांटे सिंबल को तेजस्वी ने वापस लिया

bihar nda seat sharing NDA Seat Sharing News Bihar Election 2025 bihar assembly election 2025
Advertisment