Bihar Elections: सम्राट चौधरी, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप की किस्मत का फैसला EVM में हो जाएगा कैद, पहले चरण में इन हाईप्रोफाइल सीट्स पर वोटिंग

Bihar Elections: बिहार में पहले चरण के मतदान जारी हैं. पहले चरण में कई सारी हाई प्रोफाइल सीटें शामिल हैं. पहले चरण में ही सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं.

Bihar Elections: बिहार में पहले चरण के मतदान जारी हैं. पहले चरण में कई सारी हाई प्रोफाइल सीटें शामिल हैं. पहले चरण में ही सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Bihar Election 2025 Phase 1 Voting Begins list of Celebrity Candidates and High profile Key Contestants

Bihar Elections

Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. ये महत्वपूर्ण चरण है. पहले चरण में 18 जिलों के 121 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव हो रहा है. पहले चरण में कई हाई-प्रोफाइल सीटें भी शामिल हैं, जैसे- डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव. कई दिग्गज और वरिष्ठ नेताओं के भविष्य का फैसला आज पेटी में बंद हो जाएगा. तेज प्रताप यादव की किस्मत का फैसला भी आज ही मतपेटी में बंद होगा.

Advertisment

इन सेलेब्रिटीज का भी आज ही तय होगा भविष्य

पहले चरण में मैथिलि ठाकुर और अभिनेता खेसारी लाल यादव जैसे सिलेब्रिटी भी मैदान में हैं. मैथिली भाजपा के टिकट से तो खेसारी राजद के टिकट से मैदान में हैं.  

इन विवादास्पद सीटों पर भी चुनाव आज

इसके अलावा, कुछ विवादास्पद सीटों पर भी इस चरण में चुनाव है, जैसे मोकामा में अनंत सिंह तो गैंगस्टर मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा रघुनाथपुर से चुनावी मैदान में है. 

आइये जानते हैं पहले चरण की उन सीटों के बारे में जिस पर लोगों की नजर रहने वाली है...

  1. राघोपुर (वैशाली जिला)- राजद से तेजस्वी यादव तो बीजेपी से सतीश यादव मैदान में हैं.
  2. तारापुर (मुंगेर जिला)- बीजेपी से सम्राट चौधरी तो राजद से अरुण कुमार मैदान में हैं.
  3. लखीसराय (लखीसराय जिला)- भाजपा से विजय कुमार सिन्हा तो जेएसपी से सूरज कुमार मैदान में हैं.
  4. महुआ (वैशाली जिला)- जनशक्ति जनता दल के तेज प्रताप यादव मैदान में हैं. उनके सामने राजद और एलजेपी उम्मीदवार मैदान में हैं. 
  5. छपरा (सारण जिला)- राजद से खेसरी लाल यादव को चुनावी मैदान में उतारा गया है. भाजपा और जेएसपी से उन्हें कड़ी टक्कर मिलने वाली है. 
  6. अलीनगर (दरभंगा जिला)- भाजपा की मैथिली ठाकुर यहां से चुनाव लड़ रही हैं, राजद के बिनोद मिश्रा उन्हें कड़ी टक्कर देंगे. 
  7. मोकामा (पटना जिला)- जदयू अनंत सिंह यहां से मैदान में उतरे हैं. जेएसपी उम्मीदवर पीयूष प्रियदर्शनी उन्हें कड़ी टक्कर देंगे. 
  8. रघुनाथपुर (सीवान जिला)- राजद के ओसामा मैदान में हैं, ये मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे हैं. इनके खिलाफ जदयू और जेएसपी चुनावी मैदान में हैं. 
  9. हसनपुर (समस्तीपुर जिला)- जदयू से राज कुमार रे चुनाव मैदान में हैं, जिनका सीधा मुकाबला राजद की माला पुष्पम से है. 
  10. हरनौत (नालंदा जिला): हरि नारायण सिंह जदयू के टिकट पर मैदान में उतर हैं. कांग्रेस और जेएसपी से उनका सीधा मुकाबला है.

ये भी पढ़ें: Bihar Elections 2025 Live Updates: ‘हर घर में एक सरकारी नौकरी का वादा व्यावहारिक नहीं’, गायिका मैथिली ठाकुर ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज

Bihar Elections 2025
Advertisment