/newsnation/media/media_files/2025/11/05/bihar-election-2025-2025-11-05-10-14-40.jpeg)
Bihar Elections 2025 Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 121 सीटों पर प्रचार अभियान मंगलवार शाम को समाप्त हो गया. इस दौरान बीजेपी, जेडीयू आरजेडी और कांग्रेस सहित प्रमुख दलों के दिग्गज नेताओं ने राज्य में ताबड़तोड़ रैलियां और रोड शो किए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी कई रैलियां की.
पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होना है. इसी के साथ दूसरे चरण का चुनाव प्रचार भी आज यानी बुधवार से शुरू हो रहा है. दूसरे चरण में 122 सीटें के लिए मतदान होगा. ऐसे में बुधवार यानी 5 नवंबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी, सीएम योगी और तेजस्वी यादव समेत कई दिग्गज नेता कई चुनावी रैलियां करेंगे. बता दें कि दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को मतदान होगा.
- Nov 05, 2025 23:17 IST
हर घर में एक सरकारी नौकरी का वादा व्यावहारिक नहीं: मैथिली ठाकुर
Bihar Election 2025 Live Updates: दरअसल, राजद नेता तेजस्वी यादव ने उनकी सरकार बनने पर हर घर से एक नौकरी देने का वादा किया है. इसपर गायिका और अलीनगर सीट से भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर कहती हैं, ‘यह कहना कि आप हर घर में एक सरकारी नौकरी देंगे, व्यावहारिक नहीं है. मैं एक यथार्थवादी, व्यावहारिक विचार प्रक्रिया का पालन करती हूं जिसे जमीनी स्तर पर लागू किया जा सके. ऐसा कोई भी वादा करना जो व्यावहारिक न हो, लोगों की भावनाओं से खेलने जैसा है. मैं भाजपा का हिस्सा हूं और मैं जो वादा करती हूं उसे पूरा करूंगी.’
#WATCH | #BiharElections2025 | Singer and BJP candidate from Alinagar seat, Maithili Thakur says, "To say that you will provide a government job to each household is not practical...I follow a realistic, practical thought process that can be implemented on the ground. To promise… pic.twitter.com/DRPlakx0o2
— ANI (@ANI) November 5, 2025 - Nov 05, 2025 22:29 IST
मुझे राजनीतिक अनुभव बहुत कम है: मैथिली ठाकुर
Bihar Election 2025 Live Updates: गायिका और अलीनगर सीट से भाजपा प्रत्याशी मैथिली ठाकुर कहती हैं, ‘मुझे राजनीतिक अनुभव बहुत कम है, लेकिन मैं हर दिन कुछ नया सीख रही हूं. जब मैं जनता के बीच जाती हूं, तो मुझे नीतीश जी और मोदी जी के काम गिनाने की जरूरत नहीं पड़ती; लोग पहले से ही जानते हैं, बस आशीर्वाद देते हैं…’
#WATCH | #BiharElections2025 | Singer and BJP candidate from Alinagar seat, Maithili Thakur says, "I have very little political experience, but I am learning new things every day. When I go amongst the public, I don't have to list the works done by Nitish ji and Modi ji; people… pic.twitter.com/U0JEZjsuOf
— ANI (@ANI) November 5, 2025 - Nov 05, 2025 22:05 IST
पहले चरण के चुनाव को लेकर मैथिली ठाकुर का बयान
Bihar Election 2025 Live Updates: गायिका और अलीनगर सीट से भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर कहती हैं, ‘मैं अपने क्षेत्र में कड़ी मेहनत कर रही हूं और इसका नतीजा कल (6 नवंबर) लोगों के चेहरों पर दिखेगा. मुझे यहां के लोगों से इतना आशीर्वाद मिला है कि मुझे जीत-हार से परे कुछ मिल गया है. मैं जहां भी गई, मेरा खुले दिल से स्वागत किया गया और आशीर्वाद मिला. जिन महिलाओं से मैं मिली हूं, उन्होंने पिछले 20 वर्षों में बिहार में एनडीए के कार्यकाल के दौरान मिली मदद और आए बदलावों के बारे में बताया है. वे पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार को चाहती हैं.’
#WATCH | #BiharElections2025 | Singer and BJP candidate from Alinagar seat, Maithili Thakur says, "I have been working hard in my constituency and its result will be seen on the faces of people tomorrow. I have received so many blessings from the people here that I have found… pic.twitter.com/NXgZMtnIpN
— ANI (@ANI) November 5, 2025 - Nov 05, 2025 20:40 IST
तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी का किया सर्मथन
Bihar Election 2025 Live Updates: हरियाणा चुनाव में वोटिंग में धांधली के राहुल गांधी के दावों पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव कहते हैं, ‘इसमें कोई दो राय नहीं है कि ये सब बीजेपी करती है. बीजेपी दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को संवैधानिक प्रक्रिया से बाहर करना चाहती है. बीजेपी के लोग दलितों के दुश्मन हैं. बिहार में हम इसे लेकर सतर्क हैं.’
#WATCH | On Rahul Gandhi's claims of voter fraud in Haryana elections, RJD leader Tejaswi Yadav says, "There are no two opinions about the fact that the BJP does all these things. BJP wants to remove the Dalits, Backward Classes and minorities from the constitutional process. The… pic.twitter.com/w7Eip72XUX
— ANI (@ANI) November 5, 2025 - Nov 05, 2025 19:12 IST
Bihar Elections 2025 Live Updates: जनसुराज पार्टी के प्रशांत किशोर ने औरंगाबाद में किया रोड शो, 11 को होना है वोटिंग
Bihar Elections 2025 Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के मतदान के लिए राजनीतिक दलों का ताबड़तोड़ प्रचार जारी है. इस बार चुनाव में पहली बार ताल ठोक रही जनसुराज पार्टी के प्रशांत किशोर भी प्रत्याशियों के पक्ष में धुआंधार प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को वह औरंगाबाद पहुंचे. यहां पर उन्होंने रोड शो के जरिए जनता से पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगे.
#WATCH | Jan Suraaj founder Prashant Kishor campaigns in Bihar's Aurangabad, which votes in the second phase of Assembly elections on 11th November pic.twitter.com/HZcQye0G5G
— ANI (@ANI) November 5, 2025 - Nov 05, 2025 17:21 IST
‘राहुल गांधी रुकने वाले नहीं हैं’: प्रियंका गांधी
Bihar Election 2025 Live Updates: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा हरियाणा चुनाव में वोटों की हेराफेरी के दावों पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार (5 नवंबर) को बिहार के पश्चिम चंपारण में कहा, "राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि हरियाणा में चुनाव में किस तरह धांधली हुई. मुझे उम्मीद है कि बिहार में निष्पक्ष चुनाव होंगे क्योंकि हमने ये मुद्दे उठाए हैं, लेकिन अगर चुनाव निष्पक्ष नहीं होते हैं, तो इसका मतलब है कि वे वही कर रहे हैं जो उन्होंने दूसरे राज्यों में किया है. राहुल गांधी रुकने वाले नहीं हैं, राहुल गांधी हमेशा सच ही बोलेंगे.’
#WATCH | West Champaran, Bihar: On Lok Sabha LoP Rahul Gandhi's claims of vote rigging in Haryana elections, Congress MP Priyanka Gandhi Vadra says, "Rahul Gandhi has done a press conference to show how elections were rigged in Haryana. I hope that fair elections will be… pic.twitter.com/zNQn4RG9FM
— ANI (@ANI) November 5, 2025 - Nov 05, 2025 16:15 IST
योगी आदित्यनाथ ने गया में की रैली
Bihar Election 2025 Live Updates: बिहार के गया में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित की. इस दौरान उन्होंने कहा- ‘कांग्रेस और आरजेडी का यूपी में एक साथी है: समाजवादी पार्टी (सपा). सपा का एक माफिया चेला (मुख्तार अंसारी) था, जिसने लखनऊ में सपा सरकार के दौरान गरीबों और सरकार की जमीन पर चार किले जैसे मकान बना लिए. जब हमारी सरकार आई, तो मैंने कहा, 'फिर बुलडोजर की सफाई हो जाए न…उसी जमीन पर गरीबों के घर बनाने के लिए ऊंची इमारतें बना दी गईं…’
https://x.com/ANI/status/1986016870676541612
- Nov 05, 2025 15:50 IST
प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी का किया बचाव
Bihar Election 2025 Live Updates: बिहार के पश्चिम चंपारण में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने मीडिया से बात की. इस दौरान राहुल गांधी के ‘10% आबादी का सेना पर नियंत्रण है’ वाले बयान पर उन्होंने कहा, ‘मोदी जी को मैं समझाती हूं कि वो एक अपमान मंत्रालय खोल ले... मेरे भाई ने ऐसा कुछ नहीं कहा जिससे सेना का अपमान हो. मेरा भाई सेना का भला चाहता है और इस देश का भक्त है. वह इन लोगों के खिलाफ खड़ा होता है. वह निडर है और पूरे देश को सच्चाई दिखाता है…’
#WATCH | West Champaran, Bihar: On Rahul Gandhi's comment "10% of the population have control over army", Congress MP Priyanka Gandhi Vadra says, "Modi ji ko main sujhaav deti hoon ki woh ek 'apmaan' mantralaya khol le'... My brother did not say anything that would insult the… pic.twitter.com/s0UOveukJK
— ANI (@ANI) November 5, 2025 - Nov 05, 2025 14:59 IST
पटना में पीठासीन अधिकारियों को सौंपी गई EVM, पहले चरण के लिए कल होगा मतदान
Bihar Election 2025 Live Updates: बिहार में पहले चरण के लिए कल यानी गुरुवार को मतदान होना है. जिसके लिए तैयारियां चल रही हैं. इस बीच पटना में पीठासीन अधिकारियों को ईवीएम सौंपी जा रही हैं. बता दें कि गुरुवार को राज्य के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे.
#WATCH | Presiding officers hand over EVMs to the polling agents at a polling station in Patna.
— ANI (@ANI) November 5, 2025
In Bihar, polling will be held tomorrow for the first phase of Assembly elections in 121 constituencies spread across 18 districts.#BiharAssemblyElectionspic.twitter.com/XRweCGB2WW - Nov 05, 2025 14:03 IST
'ये चुनाव बिहार के तेज विकास के लिए है', मधुबनी में बोले जेपी नड्डा
Bihar Election 2025 Live Updates: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को बिहार के पूर्वी चंपारण की मधुबनी विधानसभा में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि यह चुनाव बिहार को विकास की पटती पर तीव्र गति से पटरी पर चलने का और बिहार में स्थिरता लाने का चुनाव है. उन्होंने कहा कि अगर लालटेन युग से आपको छुटकारा मिला और आज एलईडी युग में प्रवेश किए हो तो ये नीतीश कुमार और पीएम मोदी का का काम है.
- Nov 05, 2025 13:13 IST
जानवरों का सिर्फ एक ही धर्म होता है सैन्य धर्म- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
Bihar Election 2025 Live Updates: बांका में जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि, "हमारी सेना के जवानों का एक ही धर्म है. वह धर्म है 'सैन्य धर्म'. इसके अलावा कोई दूसरा धर्म नहीं है. हमारी सेना को राजनीति में न घसीटें. जब भी इस देश पर संकट आया है, हमारे सैनिकों ने अपनी बहादुरी और पराक्रम का प्रदर्शन करके भारत का सिर ऊंचा किया है." उन्होंने कहा कि, जाति, संप्रदाय और धर्म की इस राजनीति ने देश को बहुत नुकसान पहुंचाया है और हमारी सोच है कि समाज के सभी वर्गों का उत्थान होना चाहिए. हम समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलना चाहते हैं. हम जाति, संप्रदाय या धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करना चाहते. हमारे देश के ऋषियों और लोगों ने कभी इस बारे में सोचा भी नहीं."
#WATCH | Banka, Bihar: On Rahul Gandhi's statement, Defence Minister Rajnath Singh says, "... Our army soldiers have only one religion. That religion is 'Sainya Dharma'. There is no other religion besides this. Don't drag our army into politics. Whenever this country has faced a… pic.twitter.com/WIeVrVkGPt
— ANI (@ANI) November 5, 2025 - Nov 05, 2025 13:10 IST
'भारत अब दुनियाभर में शक्तिशाली देश के नाम से जाना जाता है', बांका की चुनावी रैली में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
Bihar Election 2025 Live Updates: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को बिहार के बांका में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान रक्षा मंत्री ने कहा कि,"कुछ आतंकवादी चुपके से घुस आए, वे खुलेआम नहीं आए; वे चोरी-छिपे घुस आए. हमारे कुछ जवान, अपने परिवारों के साथ, कश्मीर के पहलगाम गए थे। उन्होंने उनका धर्म पूछकर उन्हें मार डाला. उसके बाद क्या हुआ, यह बताने की ज़रूरत नहीं है." उन्होंने कहा कि हमने ऑपरेशन सिंदूर में सभी बड़े आतंकवादी ठिकानों, प्रमुख आतंकवादी संगठनों के ठिकानों को मिटा दिया. हमारा ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है. इसे फिलहाल टाल दिया गया है. हम एक और ऑपरेशन शुरू करेंगे और उन्हें नष्ट कर देंगे. भारत अब दुनिया में एक कमजोर देश के रूप में नहीं जाना जाता है. भारत अब दुनिया में एक शक्तिशाली देश के रूप में जाना जाता है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है."
#WATCH | Banka, Bihar: Defence Minister Rajnath Singh says, "...Some terrorists sneaked in. They didn't come openly; they sneaked in. Some of our young men, with their families, had gone to Pahalgam in Kashmir. They killed them after asking about their religion. There's no need… pic.twitter.com/LEWHRmEuzE
— ANI (@ANI) November 5, 2025 - Nov 05, 2025 12:41 IST
तेजस्वी यादव ने जेयूडी नेता के 'लॉक अप' वाले बयान पर किया पलटवार
Bihar Election 2025 Live Updates: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को केंद्रीय मंत्री और जेडीयू नेता ललन सिंह पर मोकामा विधानसभा उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार अनंत सिंह के समर्थन में रोड शो के दौरान की गई उनकी विवादास्पद टिप्पणी को लेकर पलटवार किया, समस्तीपुर के मोहिउद्दीन नगर में एक रैली को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, "ललन सिंह ने कहा था कि किसी भी गरीब, अति पिछड़े व्यक्ति को वोट देने के लिए घर से बाहर नहीं निकलने देना चाहिए. ये क्या बाप का राज है? इनके बाप का राज है? लोकतंत्र और बाबा साहेब के संविधान ने सभी को, चाहे वह प्रधानमंत्री हो या मजदूर, वोट देने का अधिकार दिया है. इन तानाशाहों को सबक सिखाना होगा। ये चुनाव आयोग कहां है?"
- Nov 05, 2025 12:39 IST
वायरल वीडियो पर आई ललन सिंह की सफाई
Bihar Election 2025 Live Updates: केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने अपने वायरल वीडियो और उस पर हुई एफआईआर पर सफाई दी. उन्होंने कहा कि, "यह वीडियो का सिर्फ़ एक हिस्सा है, यह पूरा वीडियो नहीं है. लोगों को पूरा वीडियो देखना चाहिए. अगर एफआईआर दर्ज हुई है, तो पूरे वीडियो की जांच होगी. मुझसे पूछताछ होगी और मैं जवाब दूंगा. पूरी बात रिकॉर्ड की गई है. राजद के लोगों को एक-एक हिस्सा उठाकर वायरल करने, ट्वीट करने और गुमराह करने की आदत है."
#WATCH | #BiharElection2025 | Patna: On his viral video and FIR against him over the same, Union Minister Rajiv Ranjan (Lalan) Singh says, "That is only one chunk of the video, it is not the complete video. People should watch the complete video. If an FIR has been registered,… pic.twitter.com/txMEPQ7uD0
— ANI (@ANI) November 5, 2025 - Nov 05, 2025 12:34 IST
संतोष सहनी द्वारा नामांकन वापस लेने पर क्या बोले तेजस्वी
Bihar Election 2025 Live Updates: गौरा बौराम विधानसभा क्षेत्र से विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के उम्मीदवार संतोष सहनी द्वारा नामांकन वापस लेने पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "यह उनका फैसला है."
#WATCH | #BiharElection2025 | Patna, Bihar: RJD leader Tejashwi Yadav says, "I extend my heartfelt greetings to the people on the occasion of Kartik Purnima and Guru Nanak Jayanti."
— ANI (@ANI) November 5, 2025
On Vikassheel Insaan Party (VIP) candidate Santosh Sahani withdrawing his nomination from Gaura… pic.twitter.com/H31ppYeaJE - Nov 05, 2025 12:32 IST
लोग जंगलराज की नहीं, बल्कि विकास की ओर देख रहे हैं: नित्यानंद राय
Bihar Election 2025 Live Updates: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "पहले चरण का चुनाव प्रचार समाप्त हो चुका है. 11 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान भी पूरा हो जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों से विकास की गंगा हर गांव, हर व्यक्ति, हर घर तक पहुंच रही है और हमारे एनडीए के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने इसे सफलतापूर्वक अंजाम दिया है. लोगों ने जंगलराज, भय का माहौल, बिहार से पलायन, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा की बदहाली और टूटी सड़कों को देखा, जिसने बिहार को बदनाम किया और उसे विकास से कोसों दूर रखा. 2005 से बिहार के लोगों ने विकास देखा है. उन्होंने अपने गांवों और घरों में बिजली देखी है. इसलिए, लोग जंगलराज की नहीं, बल्कि विकास की ओर देख रहे हैं और एनडीए सरकार बनाएगा."
#WATCH | Hajipur, Bihar: Union Minister Nityanand Rai says, "The campaigning for the first phase is over. And the voting for the second phase will also be completed on November 11...Due to the efforts of Prime Minister Narendra Modi ji, the Ganga of development is reaching every… pic.twitter.com/WAv4xwAEan
— ANI (@ANI) November 5, 2025 - Nov 05, 2025 12:28 IST
हम इसे किसी की चुनौती नहीं मानते: राजद नेता बृजकिशोर यादव
Bihar Election 2025 Live Updates: बिहार की खजौली विधानसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार बृजकिशोर यादव ने कहा, "यह चुनाव है, लेकिन स्थानीय विधायक ने जिस तरह आम लोगों की उपेक्षा की है, वह उपेक्षा अब जन आक्रोश में बदल गई है और अब वोटों में तब्दील होने वाली है. इसलिए हम इसे किसी की चुनौती नहीं मानते. ये कुछ मुद्दे नहीं, बल्कि ढेरों मुद्दे हैं. यह पूरे बिहार का पहला शहरी क्षेत्र होगा जहां अनुमंडल अस्पताल तो है, लेकिन एक्स-रे मशीन नहीं है, सिजेरियन डिलीवरी के लिए स्त्री रोग विशेषज्ञ नहीं है, अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं है."
- Nov 05, 2025 12:24 IST
पहले चरण में दांव पर इन दिग्गजों की साख, गुरुवार को होगा मतदान
Bihar Election 2025 Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में जिन प्रमुख सीटों पर मतदान होना है, उनमें कई हाई-प्रोफाइल और राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण सीटें शामिल हैं. इनमें राघोपुर शामिल है, जहां से तेजस्वी यादव फिर से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं महुआ से उनके भाई तेज प्रताप यादव अपनी नई राजनीतिक पार्टी के साथ चुनाव लड़ रहे हैं. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के निर्वाचन क्षेत्र तारापुर में भी कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. अन्य प्रमुख सीटों में अलीनगर शामिल है जहां से गायिका मैथिली ठाकुर भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं.
जबकि लखीसराय से उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा चुनावी मैदान में हैं. मोकामा सीट पर भी पहले चरण में मतदान होगा. जहां जदयू के टिकट पर बाहुबली नेता अनंत सिंह चुनावी मैदान में हैं, जिन्हें हाल ही में अपने प्रतिद्वंद्वी दुलार चंद यादव की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है. रघुनाथपुर से राजद ने दिवंगत गैंगस्टर से राजनेता बने मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को मैदान में उतारा है.
- Nov 05, 2025 10:50 IST
दूसरे चरण के लिए आज चुनाव प्रचार करेंगी प्रियंका गांधी
Bihar Election 2025 Live Updates: दूसरे चरण में भी कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी बिहार में ताबड़तोड़ रैलियां और चुनाव प्रचार करती दिखेंगी. वह बुधवार यानी 5 नवंबर को राज्य में कई रैलियां करेंगे. बता दें कि पहले चरण के लिए गुरुवार यानी 6 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.
- Nov 05, 2025 10:48 IST
बीजेपी अध्यक्ष नड्डा की चंपारण में चुनावी जनसभा आज
Bihar Election 2025 Live Updates: दूसरे चरण के लिए आज से शुरू हो रहे चुनाव प्रचार में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा राज्य में दो रैलियां करेंगे. इस दौरान वे पूर्वी और पश्चिमी चंपारण जिलों में रैलियों को संबोधित करेंगे. इन क्षेत्रों की विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान होगा.
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री @JPNadda 5 नवंबर, 2025 को बिहार में विभिन्न चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
— BJP (@BJP4India) November 4, 2025
लाइव देखें:
📺https://t.co/OaPd6HRrq3
📺https://t.co/vpP0MIos7C
📺https://t.co/lcXkSnOnsV
📺https://t.co/4XQ2GzrhRlpic.twitter.com/Xb70kE6y6S - Nov 05, 2025 10:46 IST
बिहार को फिर से ज्ञान की धरती बनाना है: योगी आदित्यनाथ
Bihar Election 2025 Live Updates:पहले चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी बिहार में रैलियां और रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने समस्तीपुर के मोहिउद्दीननगर में कहा कि बिहार में अब माफियाओं के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी और उनका धन गरीबों में बांटा जाएगा. सीएम योगी ने कहा कि, एनडीए सरकार बिहार को एक बार फिर ज्ञान की धरती के रूप में स्थापित करेगी.
- Nov 05, 2025 10:38 IST
पहले चरण में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन लालू ने किया रोड शो
Bihar Election 2025 Live Updates: पहले चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव भी चुनाव प्रचार करते नजर आए. इस दौरान मंगलवार को उन्होंने पटना के फुलवारी शरीफ विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया. बता दें कि खराब स्वास्थ्य के कारण, लालू लंबे समय से सार्वजनिक मंचों पर कम ही दिखाई देते हैं लेकिन पहले चरण में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन वह फुलवारी शरीफ में रोड शो करते दिखे.
- Nov 05, 2025 10:34 IST
प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर बोला हमला
Bihar Election 2025 Live Updates: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. प्रशांत किशोर ने कहा कि, "नीतीश कुमार ने पिछले पांच सालों में अपने अधिकारियों का इस्तेमाल बिहार को लूटने के लिए किया और अब जब चुनाव नज़दीक हैं, तो वे राज्य की महिलाओं को 5,000-10,000 रुपये दे रहे हैं. अगर उन्हें मोहनिया, रोहतास और पटना से वोट मिलते हैं, तो क्या उन्हें बिहार या गुजरात में कारखाने लगाने चाहिए?"
- Nov 05, 2025 10:33 IST
बिहार में पहले चरण के लिए 6 नवंबर को होगा मतदान
Bihar Election 2025 Live Updates:बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के लिए मतदान 6 नवंबर को होना है. इस चरण में 121 सीटों पर मतदान होगा. जबकि बाकी 122 सीटों के लिए दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान होगा. वहीं मतों की गिनती 14 नवंबर को होगी.
- Nov 05, 2025 10:30 IST
बिहार में आज से दूसरे चरण के लिए प्रचार की शुरूआत
Bihar Election 2025 Live Updates:बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 121 सीटों पर मंगलवार को चुनाव प्रचार थम गया. इसके साथ ही अब दूसरे चरण के लिए सभी दलों ने कमर कस ली है. बुधवार से सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में उतरेंगे. इस दौरान बीजेपी, जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस समेत दोनों गठबंधनों के दिग्गज नेता अलग-अगल विधानसभाओं में रैलियां और जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us