Bihar Elections 2025 Live Updates: 'दुनियाभर में अब शक्तिशाली देश के नाम से जाना जाता है भारत', बांका की चुनावी रैली में बोले रक्षा मंत्री

Bihar Elections 2025 Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार अभियान मंगलवार को समाप्त हो गया. अब सभी दलों के नेता दूसरे चरण के लिए चुनावी रैलियां शुरू करेंगे. बुधवार को भी राज्य में कई दिग्गजों की रैली और रोड शो होंगे.

Bihar Elections 2025 Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार अभियान मंगलवार को समाप्त हो गया. अब सभी दलों के नेता दूसरे चरण के लिए चुनावी रैलियां शुरू करेंगे. बुधवार को भी राज्य में कई दिग्गजों की रैली और रोड शो होंगे.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Bihar Election 2025

Bihar Elections 2025 Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 121 सीटों पर प्रचार अभियान मंगलवार शाम को समाप्त हो गया. इस दौरान बीजेपी, जेडीयू आरजेडी और कांग्रेस सहित प्रमुख दलों के दिग्गज नेताओं ने राज्य में ताबड़तोड़ रैलियां और रोड शो किए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी कई रैलियां की.

Advertisment

पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होना है. इसी के साथ दूसरे चरण का चुनाव प्रचार भी आज यानी बुधवार से शुरू हो रहा है. दूसरे चरण में 122 सीटें के लिए मतदान होगा. ऐसे में बुधवार यानी 5 नवंबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी, सीएम योगी और तेजस्वी यादव समेत कई दिग्गज नेता कई चुनावी रैलियां करेंगे. बता दें कि दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को मतदान होगा.

  • Nov 05, 2025 14:03 IST

    'ये चुनाव बिहार के तेज विकास के लिए है', मधुबनी में बोले जेपी नड्डा

    Bihar Election 2025 Live Updates: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को बिहार के पूर्वी चंपारण की मधुबनी विधानसभा में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि यह चुनाव बिहार को विकास की पटती पर तीव्र गति से पटरी पर चलने का और बिहार में स्थिरता लाने का चुनाव है. उन्होंने कहा कि अगर लालटेन युग से आपको छुटकारा मिला और आज एलईडी युग में प्रवेश किए हो तो ये नीतीश कुमार और पीएम मोदी का का काम है.



  • Nov 05, 2025 13:13 IST

    जानवरों का सिर्फ एक ही धर्म होता है सैन्य धर्म- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

    Bihar Election 2025 Live Updates: बांका में जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि, "हमारी सेना के जवानों का एक ही धर्म है. वह धर्म है 'सैन्य धर्म'. इसके अलावा कोई दूसरा धर्म नहीं है. हमारी सेना को राजनीति में न घसीटें. जब भी इस देश पर संकट आया है, हमारे सैनिकों ने अपनी बहादुरी और पराक्रम का प्रदर्शन करके भारत का सिर ऊंचा किया है." उन्होंने कहा कि, जाति, संप्रदाय और धर्म की इस राजनीति ने देश को बहुत नुकसान पहुंचाया है और हमारी सोच है कि समाज के सभी वर्गों का उत्थान होना चाहिए. हम समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलना चाहते हैं. हम जाति, संप्रदाय या धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करना चाहते. हमारे देश के ऋषियों और लोगों ने कभी इस बारे में सोचा भी नहीं."



  • Nov 05, 2025 13:10 IST

    'भारत अब दुनियाभर में शक्तिशाली देश के नाम से जाना जाता है', बांका की चुनावी रैली में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

    Bihar Election 2025 Live Updates: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को बिहार के बांका में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान रक्षा मंत्री ने कहा कि,"कुछ आतंकवादी चुपके से घुस आए, वे खुलेआम नहीं आए; वे चोरी-छिपे घुस आए. हमारे कुछ जवान, अपने परिवारों के साथ, कश्मीर के पहलगाम गए थे। उन्होंने उनका धर्म पूछकर उन्हें मार डाला. उसके बाद क्या हुआ, यह बताने की ज़रूरत नहीं है." उन्होंने कहा कि हमने ऑपरेशन सिंदूर में सभी बड़े आतंकवादी ठिकानों, प्रमुख आतंकवादी संगठनों के ठिकानों को मिटा दिया. हमारा ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है. इसे फिलहाल टाल दिया गया है. हम एक और ऑपरेशन शुरू करेंगे और उन्हें नष्ट कर देंगे. भारत अब दुनिया में एक कमजोर देश के रूप में नहीं जाना जाता है. भारत अब दुनिया में एक शक्तिशाली देश के रूप में जाना जाता है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है."



  • Nov 05, 2025 12:41 IST

    तेजस्वी यादव ने जेयूडी नेता के 'लॉक अप' वाले बयान पर किया पलटवार

    Bihar Election 2025 Live Updates: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को केंद्रीय मंत्री और जेडीयू नेता ललन सिंह पर मोकामा विधानसभा उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार अनंत सिंह के समर्थन में रोड शो के दौरान की गई उनकी विवादास्पद टिप्पणी को लेकर पलटवार किया, समस्तीपुर के मोहिउद्दीन नगर में एक रैली को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, "ललन सिंह ने कहा था कि किसी भी गरीब, अति पिछड़े व्यक्ति को वोट देने के लिए घर से बाहर नहीं निकलने देना चाहिए. ये क्या बाप का राज है? इनके बाप का राज है? लोकतंत्र और बाबा साहेब के संविधान ने सभी को, चाहे वह प्रधानमंत्री हो या मजदूर, वोट देने का अधिकार दिया है. इन तानाशाहों को सबक सिखाना होगा। ये चुनाव आयोग कहां है?"



  • Nov 05, 2025 12:39 IST

    वायरल वीडियो पर आई ललन सिंह की सफाई

    Bihar Election 2025 Live Updates: केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने अपने वायरल वीडियो और उस पर हुई एफआईआर पर सफाई दी. उन्होंने कहा कि, "यह वीडियो का सिर्फ़ एक हिस्सा है, यह पूरा वीडियो नहीं है. लोगों को पूरा वीडियो देखना चाहिए. अगर एफआईआर दर्ज हुई है, तो पूरे वीडियो की जांच होगी. मुझसे पूछताछ होगी और मैं जवाब दूंगा. पूरी बात रिकॉर्ड की गई है. राजद के लोगों को एक-एक हिस्सा उठाकर वायरल करने, ट्वीट करने और गुमराह करने की आदत है."



  • Nov 05, 2025 12:34 IST

    संतोष सहनी द्वारा नामांकन वापस लेने पर क्या बोले तेजस्वी

    Bihar Election 2025 Live Updates: गौरा बौराम विधानसभा क्षेत्र से विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के उम्मीदवार संतोष सहनी द्वारा नामांकन वापस लेने पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "यह उनका फैसला है."



  • Nov 05, 2025 12:32 IST

    लोग जंगलराज की नहीं, बल्कि विकास की ओर देख रहे हैं: नित्यानंद राय

    Bihar Election 2025 Live Updates: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "पहले चरण का चुनाव प्रचार समाप्त हो चुका है. 11 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान भी पूरा हो जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों से विकास की गंगा हर गांव, हर व्यक्ति, हर घर तक पहुंच रही है और हमारे एनडीए के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने इसे सफलतापूर्वक अंजाम दिया है. लोगों ने जंगलराज, भय का माहौल, बिहार से पलायन, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा की बदहाली और टूटी सड़कों को देखा, जिसने बिहार को बदनाम किया और उसे विकास से कोसों दूर रखा. 2005 से बिहार के लोगों ने विकास देखा है. उन्होंने अपने गांवों और घरों में बिजली देखी है. इसलिए, लोग जंगलराज की नहीं, बल्कि विकास की ओर देख रहे हैं और एनडीए सरकार बनाएगा."



  • Nov 05, 2025 12:28 IST

    हम इसे किसी की चुनौती नहीं मानते: राजद नेता बृजकिशोर यादव

    Bihar Election 2025 Live Updates: बिहार की खजौली विधानसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार बृजकिशोर यादव ने कहा, "यह चुनाव है, लेकिन स्थानीय विधायक ने जिस तरह आम लोगों की उपेक्षा की है, वह उपेक्षा अब जन आक्रोश में बदल गई है और अब वोटों में तब्दील होने वाली है. इसलिए हम इसे किसी की चुनौती नहीं मानते. ये कुछ मुद्दे नहीं, बल्कि ढेरों मुद्दे हैं. यह पूरे बिहार का पहला शहरी क्षेत्र होगा जहां अनुमंडल अस्पताल तो है, लेकिन एक्स-रे मशीन नहीं है, सिजेरियन डिलीवरी के लिए स्त्री रोग विशेषज्ञ नहीं है, अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं है."



  • Nov 05, 2025 12:24 IST

    पहले चरण में दांव पर इन दिग्गजों की साख, गुरुवार को होगा मतदान

    Bihar Election 2025 Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में जिन प्रमुख सीटों पर मतदान होना है, उनमें कई हाई-प्रोफाइल और राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण सीटें शामिल हैं. इनमें राघोपुर शामिल है, जहां से तेजस्वी यादव फिर से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं महुआ से उनके भाई तेज प्रताप यादव अपनी नई राजनीतिक पार्टी के साथ चुनाव लड़ रहे हैं. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के निर्वाचन क्षेत्र तारापुर में भी कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. अन्य प्रमुख सीटों में अलीनगर शामिल है जहां से गायिका मैथिली ठाकुर भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं.

    जबकि लखीसराय से उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा चुनावी मैदान में हैं. मोकामा सीट पर भी पहले चरण में मतदान होगा. जहां जदयू के टिकट पर बाहुबली नेता अनंत सिंह चुनावी मैदान में हैं, जिन्हें हाल ही में अपने प्रतिद्वंद्वी दुलार चंद यादव की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है. रघुनाथपुर से राजद ने दिवंगत गैंगस्टर से राजनेता बने मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को मैदान में उतारा है.



  • Nov 05, 2025 10:50 IST

    दूसरे चरण के लिए आज चुनाव प्रचार करेंगी प्रियंका गांधी

    Bihar Election 2025 Live Updates: दूसरे चरण में भी कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी बिहार में ताबड़तोड़ रैलियां और चुनाव प्रचार करती दिखेंगी. वह बुधवार यानी 5 नवंबर को राज्य में कई रैलियां करेंगे. बता दें कि पहले चरण के लिए गुरुवार यानी 6 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.



  • Nov 05, 2025 10:48 IST

    बीजेपी अध्यक्ष नड्डा की चंपारण में चुनावी जनसभा आज

    Bihar Election 2025 Live Updates: दूसरे चरण के लिए आज से शुरू हो रहे चुनाव प्रचार में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा राज्य में दो रैलियां करेंगे. इस दौरान वे पूर्वी और पश्चिमी चंपारण जिलों में रैलियों को संबोधित करेंगे. इन क्षेत्रों की विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान होगा.



  • Nov 05, 2025 10:46 IST

    बिहार को फिर से ज्ञान की धरती बनाना है: योगी आदित्यनाथ

    Bihar Election 2025 Live Updates:पहले चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी बिहार में रैलियां और रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने समस्तीपुर के मोहिउद्दीननगर में कहा कि बिहार में अब माफियाओं के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी और उनका धन गरीबों में बांटा जाएगा.  सीएम योगी ने कहा कि, एनडीए सरकार बिहार को एक बार फिर ज्ञान की धरती के रूप में स्थापित करेगी.



  • Nov 05, 2025 10:38 IST

    पहले चरण में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन लालू ने किया रोड शो

    Bihar Election 2025 Live Updates: पहले चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव भी चुनाव प्रचार करते नजर आए. इस दौरान मंगलवार को उन्होंने पटना के फुलवारी शरीफ विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया. बता दें कि खराब स्वास्थ्य के कारण, लालू लंबे समय से सार्वजनिक मंचों पर कम ही दिखाई देते हैं लेकिन पहले चरण में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन वह फुलवारी शरीफ में रोड शो करते दिखे.



  • Nov 05, 2025 10:34 IST

    प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर बोला हमला

    Bihar Election 2025 Live Updates: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. प्रशांत किशोर ने कहा कि, "नीतीश कुमार ने पिछले पांच सालों में अपने अधिकारियों का इस्तेमाल बिहार को लूटने के लिए किया और अब जब चुनाव नज़दीक हैं, तो वे राज्य की महिलाओं को 5,000-10,000 रुपये दे रहे हैं. अगर उन्हें मोहनिया, रोहतास और पटना से वोट मिलते हैं, तो क्या उन्हें बिहार या गुजरात में कारखाने लगाने चाहिए?"



  • Nov 05, 2025 10:33 IST

    बिहार में पहले चरण के लिए 6 नवंबर को होगा मतदान

    Bihar Election 2025 Live Updates:बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के लिए मतदान 6 नवंबर को होना है. इस चरण में 121 सीटों पर मतदान होगा. जबकि बाकी 122 सीटों के लिए दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान होगा. वहीं मतों की गिनती 14 नवंबर को होगी.



  • Nov 05, 2025 10:30 IST

    बिहार में आज से दूसरे चरण के लिए प्रचार की शुरूआत

    Bihar Election 2025 Live Updates:बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 121 सीटों पर मंगलवार को चुनाव प्रचार थम गया. इसके साथ ही अब दूसरे चरण के लिए सभी दलों ने कमर कस ली है. बुधवार से सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में उतरेंगे. इस दौरान बीजेपी, जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस समेत दोनों गठबंधनों के दिग्गज नेता अलग-अगल विधानसभाओं में रैलियां और जनसभाओं को संबोधित करेंगे.



Bihar Elections 2025 bihar-election Tejashwi yadav JDU BJP Nitish Kumar
Advertisment