/newsnation/media/media_files/2025/10/13/pawan-singh-wife-jyoti-will-contest-election-2025-10-13-12-03-40.jpg)
Pawan Singh: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जैसे-जैसे पहले चरण के मतदान का वक्त नजदीक आ रहा है. चुनावी दलों में पारा हाई होता जा रहा है. हालांकि इस बार चुनाव से पहले ही भोजपुरी स्टार पवन सिंह खासे चर्चा में हैं. उनकी पत्नी के साथ विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया है कि चुनाव की खबरों में एक स्टोरी उनकी बन ही जा रही है. इस बीच पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि ज्योति सिंह ने चुनाव लड़ने का मन बना लिया है और वह इस बार चुनावी मैदान में उतरेंगे. ज्योति ने खुद ये ऐलान किया है साथ ही उन्होंने ये भी बता दिया है कि विधानसभा चुनाव में वह किस सीट से ताल ठोकेंगी.
इस सीट से चुनावी मैदान में होंगी ज्योति सिंह
पवन सिंह के साथ तनाव के बीच उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने बड़ा ऐलान कर दिया है. ज्योति सिंह ने कहा है कि वह इस बार चुनाव लड़ेंगी. उन्होंने कहा कि वह इस चुनाव में काराकाट सीट से चुनावी मैदान में होंगी. बता दें कि पवन सिंह से विवाद के बीच लगातार वह यह कह रही थीं कि अगर पवन सिंह उन्हें पत्नी के रूप में स्वीकार कर लेंगे तो सारा विवाद खत्म हो जाएगा और वह चुनाव नहीं लड़ेंगी. हालांकि ऐसा हुआ नहीं और ज्योति सिंह ने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया.
निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी ज्योति
ज्योति सिंह ने बिहार की काराकाट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की है. खास बात यह है कि इस बार वह किसी दल से चुनाव नहीं लड़ रही हैं बल्कि निर्दलीय लड़ने का फैसला किया है. इससे पहले उन्होंने जनसुराज पार्टी के प्रशांत किशोर से मुलाकात की थी. हालांकि इस दौरान उन्होंने साफ कहा था कि वह चुनाव लड़ने या टिकट लेने के लिए यहां नहीं आई हैं. उन्होंने कहा था कि वह अपने पति को लेकर बात करने आई थीं. वहीं पीके ने भी कहा था कि ज्योति जनसुराज पार्टी से चुनाव नहीं लड़ रही हैं.
पहले से कर रही थीं तैयारी
चुनाव लड़ने को लेकर ज्योति पहले से ही तैयारी में जुटी थीं. 90 दिन पहले ही उन्होंने बिहार की तीन विधानसभा सीट पर जनसंपर्क अभियान चलाया था. इनमें काराकाट, नबीनगर और डिहरी प्रमुख रूप से शामिल थीं. बता दें कि काराकाट क्षेत्र राजपूत बहुल इलाका माना जाता है. ऐसे में राजपूत वोट बैंक में ज्योति अपनी पकड़ बना सकती हैं. अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्होंने पति से विवाद के मुद्दे पर बात लोगों से कही थी.
य़ह भी पढ़ें - Pawan Singh: चुनावी मैदान में अब पवन सिंह के मां के उतरने की अटकलें हुईं तेज, जानें कौनसी सीट पर लगे कयास
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us