Bihar: विधानसभा चुनाव की तैयारी शूरू, 21 एजेंसियों करेंगी सख्त निगरानी; अलर्ट मोड में रहेगा पूरा प्रशासन

Bihar Election 2025: प्रशासन की आम जनता से अपील है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अवैध लेन-देन की सूचना तुरंत स्थानीय अधिकारियों या चुनाव नियंत्रण कक्ष को दें

Bihar Election 2025: प्रशासन की आम जनता से अपील है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अवैध लेन-देन की सूचना तुरंत स्थानीय अधिकारियों या चुनाव नियंत्रण कक्ष को दें

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Election Commission bihar

Election Commission bihar Photograph: (Social)

Bihar Election 2025:  बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग ने तैयारियां तेज कर दी हैं. आयोग ने कानून-व्यवस्था से लेकर अवैध धन और शराब के इस्तेमाल पर रोक लगाने तक की जिम्मेदारी 21 एजेंसियों को सौंपी है. ये सभी एजेंसियां पूरे चुनाव अवधि में अलर्ट मोड पर रहेंगी और समन्वय के साथ काम करेंगी.

Advertisment

कानून-व्यवस्था पर रहेगी पैनी नजर

राज्य पुलिस, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) और सशस्त्र सीमा बल (SSB) को सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है. इनके साथ राज्य निगरानी निदेशालय और स्पेशल इनफोर्समेंट ब्यूरो भी सक्रिय रहेंगे, ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी या हिंसा को समय रहते रोका जा सके.

अवैध धन और आर्थिक गतिविधियों की निगरानी

चुनाव के दौरान पैसों के दुरुपयोग को रोकने के लिए आयकर विभाग (IT), प्रवर्तन निदेशालय (ED), आयकर निगरानी निदेशालय, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और राज्य GST विभाग को विशेष जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा कस्टम विभाग, राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (SLBC) और वित्तीय जांच टीमें बैंकिंग और नकदी लेन-देन की सतत निगरानी करेंगी.

सीमावर्ती इलाकों में कड़ी सख्ती

बिहार की सीमाओं से अवैध शराब और नशे की तस्करी रोकने के लिए राज्य मद्यनिषेध विभाग और स्पेशल इनफोर्समेंट ब्यूरो को तैनात किया गया है. ये एजेंसियां पड़ोसी राज्यों की सीमाओं पर लगातार अभियान चलाएंगी, ताकि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध आपूर्ति न हो सके.

यातायात और संचार तंत्र पर नजर

राज्य परिवहन विभाग, राज्य विमानन विभाग, नागरिक विमानन ब्यूरो और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया मिलकर वाहनों और हवाई मार्ग से होने वाले संदिग्ध आवागमन पर नजर रखेंगे. वहीं, डाक विभाग, रेलवे की आरपीएफ (RPF) और वन विभाग को सूचना संचार, माल परिवहन और बॉर्डर निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

आम जनता से प्रसासन की अपील

इन सभी एजेंसियों की संयुक्त निगरानी में बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न होगा. प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अवैध लेन-देन की सूचना तुरंत स्थानीय अधिकारियों या चुनाव नियंत्रण कक्ष को दें, ताकि चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी बनी रहे.

यह भी पढ़ें: Bihar Election 2025 : लगभग NDA में सीटों का बंटवारा तय, BJP और JDU लड़ सकते हैं इतने सीटों पर चुनाव

यह भी पढ़ें: Bihar Election 2025: चुनावी मैदान में उतर सकती हैं लोकप्रिय गायिका Maithili Thakur, बीजेपी से मुलाकात के बाद अटकलें हुईं तेज

bihar assembly election 2025 Bihar Election 2025 Bihar Bihar News
Advertisment