/newsnation/media/media_files/2025/10/13/bihar-election-nomination-2025-10-13-09-39-56.jpg)
Bihar Election 2025: बिहार में लोकतंत्रत के महापर्व यानी विधानसभा चुनाव का माहौल है. दो चरणों में इस बार चुनाव होना है. दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया 13 अक्टूबर सोमवार से शुरू हो रही है. इस चरण में 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे. दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होना है. वहीं पहले चरण में 121 सीटों के लिए 6 नवंबर को मतदान होगा.
ये है नामांकन प्रक्रिया
चुनाव आयोग के मुताबिक, दूसरे चरण के लिए नामांकन 20 अक्टूबर तक भरे जा सकेंगे. इसके बाद 21 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. उम्मीदवार 23 अक्टूबर तक नाम वापसी कर सकेंगे. इस चरण के लिए मतदान 11 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी. बता दें कि प्रदेशभर में कुल 7.42 करोड़ मतदाता इस चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिससे यह चुनाव और भी अहम हो जाता है.
निर्वाचन की तैयारी: निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव की कोशिश
राज्य निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं. सोमवार से नामांकन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए सभी निर्वाची पदाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में बैठकों के माध्यम से तैयारियों की समीक्षा की है.
भागलपुर, नाथनगर, सुल्तानगंज और पीरपैंती विधानसभा क्षेत्रों में सभी मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग, एएमएफ (मूलभूत सुविधाएं) की उपलब्धता, मतदाता सूचना पर्ची का वितरण, और मतदाता जागरूकता अभियान (SVEEP) को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए हैं.
सीट बंटवारे पर महागठबंधन में असहमति
हालांकि चुनावी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर घमासान थमा नहीं है. सबसे बड़ी पार्टी राजद (राष्ट्रीय जनता दल) पर आरोप है कि वह सीट बंटवारे में सहयोगी दलों की अनदेखी कर रहा है. राजद ने न केवल वामदलों और कांग्रेस की पारंपरिक सीटों पर दावा कर दिया है, बल्कि कुछ ऐसी सीटों पर भी नजर गड़ा दी है जहां से पिछली बार एआईएमआईएम के विधायक जीते थे और अब वे राजद में शामिल हो चुके हैं.
कांग्रेस ने इसके विरोध में इन सीटों पर अपनी दावेदारी ठोक दी है. सूत्रों की मानें तो सहयोगी दल सार्वजनिक बयानबाजी से बच रहे हैं, लेकिन पर्दे के पीछे खींचतान तेज़ हो चुकी है. जानकारों का मानना है कि यह खींचतान भविष्य में कुछ सीटों पर दोस्ताना संघर्ष का कारण बन सकती है.
य़ह भी पढ़ें - Bihar Election: NDA में सीट शेयरिंग पर बनी बात, BJP-JDU-LJP-HAM को इतनी सीटें मिलीं