Maithili Thakur: बेनीपट्टी से वर्तमान विधायक विनोद नारायण झा हैं, जो पार्टी के वरिष्ठ और प्रभावशाली नेता माने जाते हैं. इसलिए, इस सीट से मैथिली को टिकट मिलना मुश्किल माना जा रहा है.
Maithili Thakur BJP: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले लोकगायिका मैथिली ठाकुर के राजनीति में उतरने की चर्चा तेज हो गई है. 5 अक्टूबर को बीजेपी के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात के बाद मैथिली ठाकुर के राजनीतिक डेब्यू की अटकलें और मजबूत हो गई हैं.
विनोद तावड़े ने उनकी तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि 'जो परिवार लालू राज में बिहार छोड़ गए थे, उनकी सुप्रसिद्ध बिटिया अब बदलते बिहार को देखकर लौटना चाहती हैं.' इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है.
मिल सकता है मिथिलांचल से टिकट
सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी मैथिली ठाकुर को मिथिलांचल क्षेत्र से टिकट दे सकती है. संभावित सीटों में मधुबनी की बेनीपट्टी और दरभंगा की अलीनगर सीट का नाम सबसे आगे चल रहा है. बेनीपट्टी से वर्तमान विधायक विनोद नारायण झा हैं, जो पार्टी के वरिष्ठ और प्रभावशाली नेता माने जाते हैं. इसलिए, इस सीट से मैथिली को टिकट मिलना मुश्किल माना जा रहा है.
क्या हैं अलीनगर सीट के हाल
वहीं अलीनगर सीट से फिलहाल मिश्री लाल यादव विधायक हैं, जिन्होंने पिछला चुनाव बेहद कम अंतर से जीता था. यहां ब्राह्मण और मुस्लिम वोटरों का बड़ा प्रभाव है. ऐसे में बीजेपी अगर मैथिली ठाकुर को टिकट देती है तो यह पार्टी के लिए एक बड़ा दांव साबित हो सकता है.
बीजेपी से बताया ये कनेक्शन
मैथिली ठाकुर खुद मधुबनी जिले की रहने वाली हैं. उन्होंने न्यूज नेशन से बातचीत में कहा कि उन्हें बीजेपी के साथ 'एक खिंचाव' महसूस होता है. उन्होंने कहा कि नित्यानंद राय और विनोद तावड़े से मुलाकात के बाद उन्हें लगा कि 'अब बिहार लौटने और अपने क्षेत्र की सेवा करने का समय है.' उन्होंने साफ कहा कि अगर पार्टी आदेश दे, तो वे बिहार में कहीं से भी चुनाव लड़ने को तैयार हैं.
बचपन से ही संगीत में सक्रिय
25 वर्षीय मैथिली ठाकुर बचपन से ही संगीत में सक्रिय हैं. उन्होंने इंडियन आइडल जूनियर और राइजिंग स्टार जैसे रियलिटी शो में भाग लिया था. सोशल मीडिया पर उनकी लोकप्रियता जबरदस्त है. इंस्टाग्राम पर उनके 6.3 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्च 2024 में उन्हें 'कल्चरल एंबेसडर ऑफ द ईयर' सम्मान से नवाजा था.
यह भी पढ़ें: Maithili Thakur EXCLUSIVE: क्या मैथिली ठाकुर राजनीति में मिला पाएंगी सुर से सुर?