Bihar Elections: खेसारी लाल की पत्नी को आरजेडी से मिला टिकट, जानें कहां से लड़ेंगी चुनाव

Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर इन दिनों देशभर में चर्चाएं हो रही हैं. पहले चरण के नामांकन में भी अब बस दो ही दिन बचे हैं. 17 अक्टूबर को पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन का अंतिम दिन है.

Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर इन दिनों देशभर में चर्चाएं हो रही हैं. पहले चरण के नामांकन में भी अब बस दो ही दिन बचे हैं. 17 अक्टूबर को पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन का अंतिम दिन है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Khesari Lal Yadav wife will contest election

Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर इन दिनों देशभर में चर्चाएं हो रही हैं. पहले चरण के नामांकन में भी अब बस दो ही दिन बचे हैं. 17 अक्टूबर को पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन का अंतिम दिन है. ऐसे में राजनीतिक दल तेजी से प्रत्याशियों की सूची जारी कर रहे हैं. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल इस चुनाव में भोजपुरी स्टार पवन सिंह उनकी पत्नी ज्योति सिंह और खेसारी लाल ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं. पवन सिंह ने तो चुनाव न लड़ने का ऐलान कर दिया वहीं उनकी पत्नी ज्योति सिंह निर्दलीय चुनावी मैदान में हैं.

Advertisment

खास बात यह है कि इस चुनाव में अब खेसारी लाल ने भी अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाने की तैयारी कर ली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खेसारी लाल की पत्नी चंदा देवी को राष्ट्रीय जनता दल ने टिकट दिया है. आइए जानते हैं कि चंदा इस बार किस विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में होंगी. 

यहां से चुनावी मैदान में होंगी चंदा देवी

भोजपुरी सिनेमा के कद्दावर कलाकारों में शुमार खेसारी लाल यादव इस बार लगातार अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाने के लिए जुटे हुए थे. आखिराकर उनकी पत्नी ने हामी भर दी और इस बार उन्हें आरजेडी ने टिकट दिया है. बता दें कि चंदा देवी इस बार छपरा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में होंगी. हालांकि इसको लेकर अब तक आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है लेकिन सूत्रों की मानें तो जल्द ही चंदा अपना नामांकन भी भर लेंगी. 

छपरा सीट पर किससे होगा मुकालबा

बता दें कि छपरा सीट पर चंदा देवी का सीधा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी छोटी कुमारी से होगा. ये सीट बीतो तीन चुनाव से बीजेपी का गढ़ साबित हुई है. 2010 से ही यहां बीजेपी के प्रत्याशी अपनी जीत दर्ज कर रहे हैं. बीते चुनाव यानी 2020 के विधानसभा इलेक्शन में सीएन गुप्ता ने 6000 से ज्यादा सीटों से जीत हासिल की थी. हालांकि इस बार बीजेपी ने उनका टिकट काट कर छोटी कुमारी को मौका दिया है. 

यह भी पढ़ें - Bihar Election 2025 Live: बिहार दौरे पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, एनडीए प्रत्याशियों की नामांकन रैली में होंगे शामिल

bihar-elections Khesari lal yadav Chhapra Hindi News Chhapra Bihar Election 2025 Khesari lal yadav wife Chanda Devi
Advertisment