Bihar Election 2025 Live: पटना पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

Bihar Election 2025 Live: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हैं. दोनों चरणों के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है. पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन करने का शुक्रवार यानी 17 अक्टूबर को आखिरी दिन है. बीजेपी-जेडीयू ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है.

Bihar Election 2025 Live: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हैं. दोनों चरणों के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है. पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन करने का शुक्रवार यानी 17 अक्टूबर को आखिरी दिन है. बीजेपी-जेडीयू ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Bihar Election 2025 Live

Bihar Election 2025 Photograph: (Social Media)

Bihar Election 2025 Live Update: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने बुधवार को अपनी तीसरी और आखिरी सूची जारी कर दी. इस सूची में कुल 18 प्रत्याशियों के नाम शामिल थे. इससे पहले मंगलवार को बीजेपी ने 71 प्रत्याशियों के नाम का एलान किया था. उसके बाद पार्टी ने दूसरी सूची जारी की थी. यानी बीजेपी ने अब सभी 101 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. लेकिन महागठबंधन में अभी भी कई सीटों को लेकर सहमति नहीं बनी है. जिसके चलते कई सीटों पर अभी भी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की गई है. हालांकि तेजस्वी यादव ने बुधवार को राघोपुर विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया. तेजस्वी यादव इस सीट से तीसरी बार चुनावी मैदान में है. बीजेपी ने उनके सामने सतीश कुमार यादव को टिकट दिया है.

Advertisment
  • Oct 16, 2025 22:06 IST

    पटना पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पटना पहुंच गए हैं. वे कल कई कार्यक्रमों में भाग लेने वाले हैं. तरैया और अमनौर विधानसभा में वे जनसभा करने वाले हैं. इसके बाद वे पटना के गांधी मैदान में सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.



  • Oct 16, 2025 18:52 IST

    बिहार चुनाव को लेकर BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची 

    बिहार चुनाव को लेकर भाजपा ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की. इसमें पीएम मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, रेखा गुप्ता, राजनाथ सिंह, शिवराज सिंह चौहान, धर्मेंद्र प्रधान जैसे 40 नेताओं के नाम जोड़े  गए हैं. 



  • Oct 16, 2025 14:45 IST

    बिहार में एनडीए की सरकार बनाना जरूरी: हरि सहनी

    Bihar Election 2025 Live Update: यूपी के सीएम योगी के बिहार आने पर बिहार के मंत्री हरि सहनी ने कहा, "योगी आदित्यनाथ एक सच्चे देशभक्त हैं और उनकी महिमा पूरी दुनिया जानती है. वे जानते हैं कि बिहार में एनडीए सरकार लाना सबसे महत्वपूर्ण है."



  • Oct 16, 2025 14:04 IST

    पटना पहुंचे मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव, बीजेपी उम्मीदवार संजय गुप्ता और विक्रम सिंह के नामांकन में होंगे शामिल

    Bihar Election 2025 Live Update: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव गुरुवार को पटना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि, "आज मैं भोपाल से बिहार आया हूं. जहां मैं भाजपा प्रत्याशी संजय गुप्ता और विक्रम सिंह के नामांकन में शामिल होऊंगा. जिस तरह प्रधानमंत्री मोदी के आशीर्वाद से बिहार ने विकास की नई ऊंचाइयों को प्राप्त किया है और प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से देश की दशा और दिशा बदली है, उसी तरह बिहार की जनता भी विजय के नए संकल्प के साथ निश्चित रूप से आगे बढ़ेगी."



  • Oct 16, 2025 13:22 IST

    सम्राट चौधरी ने किया नामांकन, डिप्टी सीएम ने तारापुर सीट से भरा पर्चा

    Bihar Election 2025 Live Update: बिहार में पहले और दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है. इस बीच गुरुवार को बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी नामांकन किया. उन्होंने तारापुर से सीट से अपना नामांकन दाखिल किया.



  • Oct 16, 2025 12:29 IST

    कांग्रेस बहुत सम्मानजनक स्थिति में लड़ेगी चुनाव- मदन मोहन झा

    Bihar Election 2025 Live Update: बिहार में पहले चरण के नामांकन में अब सिर्फ दो दिन बाकी है लेकिन महागठबंधन में अभी भी सीट बंटवारे पर बात नहीं बनी है. इस बीच कांग्रेस नेता मदन मोहन झा ने कहा कि, "आपस में समन्वय पहले ही हो चुका होगा. यह ऐसा विषय नहीं है जिस पर ज़्यादा ध्यान दिया जाए. ऐसा होता है. कांग्रेस बहुत सम्मानजनक स्थिति में चुनाव लड़ेगी. ऐसी कोई समस्या नहीं है जिसका समाधान न हो सके."



  • Oct 16, 2025 12:20 IST

    दानापुर सीट से रामकृपाल यादव ने किया नामांकन, सीएम योगी भी हुए शामिल

    Bihar Election 2025 Live Update: बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है. इस बीच गुरुवार को बीजेपी नेता रामकृपाल यादव ने दानापुर सीट से नामांकन किया. नामांकन में सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए. उसके बाद सीएम योगी ने दानापुर में एक जनसभा को भी संबोधित किया.



  • Oct 16, 2025 10:49 IST

    सीएम योगी की बिहार में आज दो जनसभा, जानें कहां और कब करेंगे रैली को संबोधित

    Bihar Election 2025 Live Update: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान में गुरुवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की एंट्री होने वाली है. सीएम योगी आज बिहार के दो विधानसभा क्षेत्रों चुनाव प्रचार के लिए पहुंचेंगे. जहां वे दानापुर और सहरसा में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी की पहली जनसभा दानापुर विधानसभा क्षेत्र में होगी. यहां सीएम योगी करीब पौने बारह बजे जनसभा को संबोधित करने पहुंचेंगे. इस दौरान सीएम योगी बीजेपी उम्मीदवार रामकृपाल यादव के समर्थन में वोट मांगेंगे.

    इसके बाद सीएम योगी की दूसरी जनसभा सहरसा विधानसभा क्षेत्र में करेंगे. जहां वे बीजेपी प्रत्याशी आलोक रंजन के पक्ष में चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे. योगी आदित्यनाथ का यह दौरा भाजपा के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि बिहार के कई सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय होता जा रहा है. ऐसे में बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों को चुनावी मैदान में उतार दिया है.



  • Oct 16, 2025 10:26 IST

    बिहार की जनता को एनडीए पर भरोसा- दिलीप जायसवाल

    Bihar Election 2025 Live Update: बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है. बीजेपी, जेडीयू समेत एनडीए के सभी घटक दल अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान कर चुके हैं लेकिन महागठबंधन में अभी तक सीटों के बंटवारे को लेकर घमासान जारी है. इस बीच बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि, "101 सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है. एनडीए पहला गठबंधन है जिसने अपनी सीट शेयरिंग संख्या और उम्मीदवारों की सूची जारी की है. महागठबंधन में खींचतान चल रही है, और अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है. जनता समझती है कि अगर राजद-कांग्रेस सरकार बनाती है, तो क्या हालत होगी? जनता को एनडीए पर भरोसा है."



  • Oct 16, 2025 10:07 IST

    बिहार दौरे पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, एनडीए प्रत्याशियों की नामांकन रैली में होंगे शामिल

    Bihar Election 2025 Live Update: बिहार में दोनों चरण के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है. ऐसे में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी बिहार के दौरे पर जा रहे हैं. जहां वे एनडीए के कई प्रत्याशियों की नामांकन रैली में शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि, वे गुरुवार को बिहार के लिए रवाना हो रहे हैं. जहां वे तीन विधानसभा क्षेत्रों- बांकीपुर, तारापुर और मुंगेर में नामांकन दाखिल करने की रैली में शामिल होंगे.



  • Oct 16, 2025 09:49 IST

    बिहार में आज कई दिग्गज करेंगे नामांकन

    Bihar Election 2025 Live Update: बिहार में नामांकन प्रक्रिया जारी है. पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन करने में अब सिर्फ दो दिन बाकी है. शुक्रवार यानी 17 अक्टूबर को पहले चरण का नामांकन करने का आखिरी दिन है. ऐसे में गुरुवार को कई दिग्गज नामांकन करेंगे. बीजेपी और जेडीयू ने पहले चरण के लिए सभी 101 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. ऐसे में कई उम्मीदवार आज नामांकन करेंगे. नामांकन के दौरान सीएम नीतीश कुमार के अलावा दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी मौजूद रहेंगे.



  • Oct 16, 2025 09:42 IST

    सीएम योगी आज से बिहार में करेंगे चुनाव प्रचार की शुरुआत

    Bihar Election 2025 Live: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी गुरुवार को बिहार में चुनाव प्रचार की शुरुआत करने जा रहे हैं. सीएम योगी गुरुवार यानी 16 अक्टूबर को दानापुर-सहरसा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे.



Nitish Kumar Tejashwi yadav bihar-assembly-election bihar-election bihar-elections Bihar Election 2025 Bihar Assembly elections 2025 Bihar Elections 2025
Advertisment