/newsnation/media/media_files/2025/10/16/bihar-election-2025-live-2025-10-16-08-12-46.jpg)
Bihar Election 2025 Photograph: (Social Media)
Bihar Election 2025 Live Update: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने बुधवार को अपनी तीसरी और आखिरी सूची जारी कर दी. इस सूची में कुल 18 प्रत्याशियों के नाम शामिल थे. इससे पहले मंगलवार को बीजेपी ने 71 प्रत्याशियों के नाम का एलान किया था. उसके बाद पार्टी ने दूसरी सूची जारी की थी. यानी बीजेपी ने अब सभी 101 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. लेकिन महागठबंधन में अभी भी कई सीटों को लेकर सहमति नहीं बनी है. जिसके चलते कई सीटों पर अभी भी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की गई है. हालांकि तेजस्वी यादव ने बुधवार को राघोपुर विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया. तेजस्वी यादव इस सीट से तीसरी बार चुनावी मैदान में है. बीजेपी ने उनके सामने सतीश कुमार यादव को टिकट दिया है.
- Oct 16, 2025 10:49 IST
सीएम योगी की बिहार में आज दो जनसभा, जानें कहां और कब करेंगे रैली को संबोधित
Bihar Election 2025 Live Update: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान में गुरुवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की एंट्री होने वाली है. सीएम योगी आज बिहार के दो विधानसभा क्षेत्रों चुनाव प्रचार के लिए पहुंचेंगे. जहां वे दानापुर और सहरसा में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी की पहली जनसभा दानापुर विधानसभा क्षेत्र में होगी. यहां सीएम योगी करीब पौने बारह बजे जनसभा को संबोधित करने पहुंचेंगे. इस दौरान सीएम योगी बीजेपी उम्मीदवार रामकृपाल यादव के समर्थन में वोट मांगेंगे.
इसके बाद सीएम योगी की दूसरी जनसभा सहरसा विधानसभा क्षेत्र में करेंगे. जहां वे बीजेपी प्रत्याशी आलोक रंजन के पक्ष में चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे. योगी आदित्यनाथ का यह दौरा भाजपा के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि बिहार के कई सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय होता जा रहा है. ऐसे में बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों को चुनावी मैदान में उतार दिया है.
- Oct 16, 2025 10:26 IST
बिहार की जनता को एनडीए पर भरोसा- दिलीप जायसवाल
Bihar Election 2025 Live Update: बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है. बीजेपी, जेडीयू समेत एनडीए के सभी घटक दल अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान कर चुके हैं लेकिन महागठबंधन में अभी तक सीटों के बंटवारे को लेकर घमासान जारी है. इस बीच बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि, "101 सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है. एनडीए पहला गठबंधन है जिसने अपनी सीट शेयरिंग संख्या और उम्मीदवारों की सूची जारी की है. महागठबंधन में खींचतान चल रही है, और अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है. जनता समझती है कि अगर राजद-कांग्रेस सरकार बनाती है, तो क्या हालत होगी? जनता को एनडीए पर भरोसा है."
#WATCH | Patna, Bihar: On #BiharElection2025, State BJP chief Dilip Jaiswal says, "The list of candidates for 101 seats have been released. NDA is the first alliance that released its seat-sharing numbers and the list of candidates... There are conflicts going on in the… pic.twitter.com/SI5Jk7hNTy
— ANI (@ANI) October 16, 2025 - Oct 16, 2025 10:07 IST
बिहार दौरे पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, एनडीए प्रत्याशियों की नामांकन रैली में होंगे शामिल
Bihar Election 2025 Live Update: बिहार में दोनों चरण के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है. ऐसे में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी बिहार के दौरे पर जा रहे हैं. जहां वे एनडीए के कई प्रत्याशियों की नामांकन रैली में शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि, वे गुरुवार को बिहार के लिए रवाना हो रहे हैं. जहां वे तीन विधानसभा क्षेत्रों- बांकीपुर, तारापुर और मुंगेर में नामांकन दाखिल करने की रैली में शामिल होंगे.
#WATCH | Raipur: Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai says, "Today, I am leaving for Bihar, where the assembly election is going to take place. I will take part in the nomination filing rally at three assembly constituencies- Bankipur, Tarapur and Munger..."
— ANI (@ANI) October 16, 2025
On former CM Bhupesh… pic.twitter.com/JtSYgwWHbd - Oct 16, 2025 09:49 IST
बिहार में आज कई दिग्गज करेंगे नामांकन
Bihar Election 2025 Live Update: बिहार में नामांकन प्रक्रिया जारी है. पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन करने में अब सिर्फ दो दिन बाकी है. शुक्रवार यानी 17 अक्टूबर को पहले चरण का नामांकन करने का आखिरी दिन है. ऐसे में गुरुवार को कई दिग्गज नामांकन करेंगे. बीजेपी और जेडीयू ने पहले चरण के लिए सभी 101 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. ऐसे में कई उम्मीदवार आज नामांकन करेंगे. नामांकन के दौरान सीएम नीतीश कुमार के अलावा दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी मौजूद रहेंगे.
- Oct 16, 2025 09:42 IST
सीएम योगी आज से बिहार में करेंगे चुनाव प्रचार की शुरुआत
Bihar Election 2025 Live: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी गुरुवार को बिहार में चुनाव प्रचार की शुरुआत करने जा रहे हैं. सीएम योगी गुरुवार यानी 16 अक्टूबर को दानापुर-सहरसा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे.