IRCTC Scam Case: क्या Railway घोटाले से NDA का रास्ता होगा साफ?

Bihar Election 2025: कोर्ट के अनुसार, लालू प्रसाद यादव की जानकारी और हस्तक्षेप में आईआरसीटीसी के एक रांची और दूसरा पुरी स्थित दो होटलों के टेंडर घोटाले की साजिश रची गई थी.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Bihar Election 2025: कोर्ट के अनुसार, लालू प्रसाद यादव की जानकारी और हस्तक्षेप में आईआरसीटीसी के एक रांची और दूसरा पुरी स्थित दो होटलों के टेंडर घोटाले की साजिश रची गई थी.

Bihar Election 2025: बिहार की राजनीति में इस समय बड़ा झटका उस परिवार को लगा है, जो दशकों से राज्य की सियासत का केंद्र रहा है. आईआरसीटीसी घोटाले के मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आरजेडी प्रमुख और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी तथा बेटे तेजस्वी यादव पर आरोप तय कर दिए हैं. अदालत ने कहा कि इस मामले में सरकारी पद का गलत फायदा उठाया गया और टेंडर प्रक्रिया में अनियमितताएं की गईं.

Advertisment

क्या कहता है कोर्ट

कोर्ट के अनुसार, लालू प्रसाद यादव की जानकारी और हस्तक्षेप में आईआरसीटीसी के एक रांची और दूसरा पुरी स्थित दो होटलों के टेंडर घोटाले की साजिश रची गई थी. इससे लालू परिवार को सीधा आर्थिक फायदा पहुंचा. अदालत के इस आदेश के बाद अब तीनों के खिलाफ मुकदमा चलेगा.

लालू यादव ने दी ये प्रतिक्रिया

इस फैसले के बाद लालू यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये आरोप राजनीतिक साजिश का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा, 'हम पहले भी लड़ते आए हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे. चुनाव का समय है, इसलिए इस तरह की चीजें सामने लाई जा रही हैं. हम न्यायालय का सम्मान करते हैं, लेकिन बिहार की जनता सब समझती है.'

आरजेडी की बढ़ी मुश्किलें

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आए इस फैसले ने आरजेडी के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इसका सीधा असर तेजस्वी यादव की छवि और पार्टी की साख पर पड़ सकता है. सहयोगी दलों के बीच सीट बंटवारे की बातचीत में भी दबाव की राजनीति तेज हो सकती है.

एनडीए के लिए हो सकता चुनावी हथियार साबित

वहीं, एनडीए के लिए यह फैसला एक नया चुनावी हथियार साबित हो सकता है. विपक्ष पहले ही लालू परिवार पर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर हमलावर रहा है, और अब अदालत के इस आदेश से उसे नया बल मिलेगा. भाजपा ने इसे 'भ्रष्टाचार के खिलाफ न्याय की जीत' बताया है, जबकि आरजेडी ने इसे चुनावी साजिश करार दिया है.

जानकारी के मुताबिक, यह मामला उस वक्त का है जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे. आरोप है कि रेलवे होटलों के टेंडर देने में नियमों को ताक पर रखकर निजी कंपनियों को लाभ पहुंचाया गया. बदले में लालू परिवार को जमीन और संपत्ति के रूप में फायदा मिला.

यह भी पढ़ें: लालू यादव को लेकर कोर्ट ने आरोप तय किए: 'साजिश के सूत्रधार' और 'पद का दुरुपयोग'

Bihar Election 2025 RJD IRCTC scam case state News in Hindi
Advertisment