Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में Tej Pratap और Tejashwi के बीच 'जंग' का कैसा होगा अंत

Bihar Election 2025: राबड़ी देवी जहां मां होने के नाते दोनों बेटों की जीत की कामना कर रही हैं, वहीं पार्टी की राजनीति ने उन्हें एक कठिन मोड़ पर ला खड़ा किया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Bihar Election 2025: राबड़ी देवी जहां मां होने के नाते दोनों बेटों की जीत की कामना कर रही हैं, वहीं पार्टी की राजनीति ने उन्हें एक कठिन मोड़ पर ला खड़ा किया है.

Bihar Elections 2025: बिहार की सियासत में इस वक्त लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे आमने-सामने हैं. जहां पहले दोनों भाई राजनीति में एक साथ कदम बढ़ाते थे, अब हालात ऐसे हैं कि वे एक-दूसरे के विरोधी बन चुके हैं. लालू प्रसाद यादव, जो कभी बिहार की राजनीति का सबसे बड़ा चेहरा माने जाते थे, आज अपने परिवार की इस राजनीतिक जंग के केंद्र में हैं. तेज प्रताप और तेजस्वी अब सत्ता और वर्चस्व की लड़ाई में एक-दूसरे से भिड़ गए हैं.

Advertisment

खुद को तेजस्वी जननायक के रूप में कर रहे पेश

तेजस्वी यादव इस समय आरजेडी के नेता के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर चुके हैं और खुद को जननायक के रूप में पेश कर रहे हैं. वहीं, बड़े भाई तेज प्रताप यादव अपने बागी तेवरों और अलग अंदाज के लिए चर्चा में हैं. दोनों भाइयों के बीच रिश्तों की दरार तब साफ दिखी जब पटना एयरपोर्ट पर दोनों आमने-सामने आए लेकिन एक-दूसरे से बात तक नहीं की.

अप्रत्यक्ष रूप से तेज प्रताप को दी चुनौती

तेजस्वी यादव ने महुआ में आरजेडी उम्मीदवार के समर्थन में सभा की, जहां उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से तेज प्रताप को चुनौती दी. जवाब में तेज प्रताप ने भी खुलकर कहा कि यह लड़ाई अब कुरुक्षेत्र की तरह है और छोटे भाई को दुर्योधन तक कह डाला. उन्होंने यह भी कहा कि तेजस्वी अपने बलबूते नेता नहीं बन सकते, क्योंकि वे अभी भी पिता लालू यादव की छाया में हैं.

तेज प्रताप को मिल रहीं जान से मारने की धमकी

राबड़ी देवी जहां मां होने के नाते दोनों बेटों की जीत की कामना कर रही हैं, वहीं पार्टी की राजनीति ने उन्हें एक कठिन मोड़ पर ला खड़ा किया है. तेज प्रताप का कहना है कि उनके खिलाफ साजिशें हो रही हैं और उन्हें जान से मारने की धमकियां भी मिली हैं. बावजूद इसके, उन्होंने अपने छोटे भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं देकर रिश्ते की मर्यादा निभाई.

राहुल गांधी पर साधा निशाना

तेज प्रताप ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनका राजनीति से ज्यादा मोटरसाइकिल चलाने और मछलियां पकड़ने में ध्यान है. फिलहाल, बिहार की राजनीति में लालू परिवार के भीतर की यह जंग सिर्फ दो भाइयों की लड़ाई नहीं, बल्कि आरजेडी के भविष्य की दिशा तय करने वाली टक्कर बन चुकी है. आने वाले चुनाव ही बताएंगे कि लालू के इन दो लालों में से कौन बिहार की सियासत में ‘सरताज’ बनकर उभरता है.

यह भी पढ़ें: 'सरकार बनी तो बिहार में खोलेंगे स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी, पूर्णिया की रैली में बोले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

Bihar Elections 2025
Advertisment