Bihar Election 2025: चुनाव आयोग अगले हफ्ते कर सकता है तारीखों का ऐलान

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. चुनाव आयोग अगले हफ्ते चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. इससे बिहार की राजनीति में चुनावी हलचल बढ़ जाएगी और…

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. चुनाव आयोग अगले हफ्ते चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. इससे बिहार की राजनीति में चुनावी हलचल बढ़ जाएगी और…

author-image
Deepak Kumar
New Update
Bihar Election Latest Updates

बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा अब किसी भी समय होने की संभावना है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, चुनाव आयोग अगले हफ्ते बिहार विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम जारी कर सकता है. इसके लिए अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन का इंतजार किया जा रहा है, जो मंगलवार यानी 30 सितंबर को प्रकाशित होने की संभावना है.

Advertisment

आपको बता दें कि मसौदा मतदाता सूची 1 अगस्त को जारी की गई थी और 1 सितंबर तक व्यक्तियों और राजनीतिक दलों को ‘दावे और आपत्तियों’ के लिए खुला रखा गया. इस सूची में कुल 7.24 करोड़ मतदाताओं का नाम शामिल था. अंतिम मतदाता सूची राज्य में 22 वर्षों के अंतराल के बाद हुए विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के समापन के बाद जारी की जा रही है.

अक्टूबर के अंत में शुरू हो सकता है चुनाव

पहले चरण का मतदान छठ पर्व के बाद अक्टूबर के अंत में होने की संभावना है. छठ पूजा 25 से 28 अक्टूबर तक मनाई जाएगी, इसलिए चुनाव अक्टूबर के अंत या नवंबर के पहले सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद है. चुनाव के लिए आयोग कम से कम 470 पर्यवेक्षकों की तैनाती करेगा. जनरल, पुलिस और व्यय पर्यवेक्षकों की ब्रीफिंग 3 अक्टूबर को होने की संभावना है.

इस दौरान बिहार में एसआईआर अभ्यास को लेकर विपक्षी दलों और चुनाव आयोग के बीच विवाद भी सामने आया था. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत कई विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया कि यह अभ्यास करोड़ों पात्र मतदाताओं को वोटिंग से वंचित कर सकता है. चुनाव आयोग ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से बाहर नहीं रहेगा.

मौजूदा सरकार का कार्यकाल

आपको बता दें कि बिहार में वर्तमान सरकार का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है. 2020 के चुनाव में विधानसभा की 243 सीटों में एनडीए के 125 विधायक थे, जबकि विपक्ष के इंडिया ब्लॉक के पास 110 विधायक थे.

जानकारी के मुताबिक, चुनाव आयोग की टीम 4 और 5 अक्टूबर को बिहार दौरे पर रहेगी. इस दौरे में सुरक्षा व्यवस्था, मतदान केंद्रों की स्थिति और मतदाता सूची की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी. बिहार के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और मुख्य निर्वाचन अधिकारी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक भी हो सकती है. दौरे के बाद 6 या 7 अक्टूबर को चुनाव की अधिसूचना जारी होने की संभावना है, जिसके साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी.

यह भी पढ़ें- Bihar Election 2025: चुनावी तैयारियों का जायजा लेने बिहार दौरे पर जाएगा चुनाव आयोग

यह भी पढ़ें- Bihar में चुनाव से पहले ये क्या हो गया? नीतीश कुमार की पार्टी JDU का ये कद्दावर नेता PK के पाले में शामिल

Bihar Election Latest News bihar election date and time Bihar Election Commission Bihar Election 2025 Bihar News Hindi Bihar News
Advertisment