Bihar Election 2025: आज से बिहार चुनाव का काउंटडाउन शुरू, पहले चरण की अधिसूचना के साथ नामांकन प्रक्रिया होगी स्टार्ट

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों के ऐलान के बाद अब चुनाव का काउंटडाउन शुरू होने जा रहा है. 10 अक्टूबर शुक्रवार से बिहार चुनाव के पहले चरण मतदान की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी.

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों के ऐलान के बाद अब चुनाव का काउंटडाउन शुरू होने जा रहा है. 10 अक्टूबर शुक्रवार से बिहार चुनाव के पहले चरण मतदान की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Bihar Election 2025 first phase nomination start

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों के ऐलान के बाद अब चुनाव का काउंटडाउन शुरू होने जा रहा है. 10 अक्टूबर शुक्रवार से बिहार चुनाव के पहले चरण मतदान की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी. जी हां पहले चरण के नामांकन के लिए औपचारिक रूप से ऐलान होगा. चुनाव आयोग अधिसूचना जारी करेगा, जिससे साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में कुल 121 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी और ये वोटिंग 6 नवंबर को कराई जाएगी. 

Advertisment

नामांकन की अंतिम तारीख 17 अक्टूबर

चुनावी मैदान में उतनरे वाले प्रत्याशियों को 17 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल करने की अनुमति दी जाएगी. ये अनुमति पहले चरण की सीटों पर वोटिंग वाले कैंडिडेट्स के लिए होगी. इसके बाद 18 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 20 अक्टूबर नाम वापसी की अंतिम तारीख होगी. इस प्रक्रिया के बाद चुनावी मुकाबला और भी स्पष्ट हो जाएगा. 

15 दिन का मिलेगा प्रचार समय

दो हफ्ते यानी 15 दिन उम्मीदवारों को अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार के लिए मिलेंगे. ऐसे में जितनी जल्दी नाम तय होंगे और नामांकन होगा उतना ज्यादा प्रत्याशियों को प्रचार का वक्त मिलेगा.  पहले चरण का चुनाव प्रचार 4 नवंबर की शाम 5 बजे समाप्त हो जाएगा. इस दौरान राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के लिए यह समय बेहद अहम होगा, क्योंकि वे मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचाने की पूरी कोशिश करेंगे. 

14 लाख नए वोटर, 100 से ज्यादा उम्र के 14,000 मतदाता

बता दें कि इस बार चुनाव में 14 लाख से ज्यादा नए मतदाता पहली बार अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे.  वहीं, 14,000 से अधिक ऐसे बुज़ुर्ग मतदाता भी हैं जिनकी उम्र 100 साल से अधिक है. ये आंकड़े इस चुनाव को खास बनाते हैं. 

14 नवंबर को होगी मतगणना

पहले चरण के मतदान के बाद 14 नवंबर को मतगणना होगी. इसी दिन साफ हो जाएगा कि किन सीटों पर किसे जनमत मिला है और बिहार की सत्ता की दिशा किस ओर बढ़ेगी. 

सिर्फ जनसुराज ने जारी की पहली लिस्ट

वैसे तो पहले चरण के मतदान में 121 सीट पर वोटिंग होना है. लेकिन अब तक सिर्फ जनसुराज पार्टी ने अपने 51 प्रत्याशियों की सूची जारी की है. वहीं एनडीए और महागठबंधन की ओर से अब तक कोई लिस्ट सामने नहीं आई है. हालांकि सींट बंटवारे पर लगभग सहमति बनती दिख रही है. माना जा रहा है कि एनडीए की ओर से 13 अक्टूर को सीट शेयरिंग फॉर्मूला और पहली लिस्ट जारी की जा सकती है. 

यह भी पढ़ें - Pawan Singh: बिहार चुनाव से पहले पवन सिंह की पत्नी का बड़ा बयान, बताया कहां से लड़ना चाहती हैं चुनाव, रखी ये शर्त

Nomination bihar assembly election 2025 bihar-assembly-election Bihar Election 2025
Advertisment