/newsnation/media/media_files/thumbnails/202508223488019-480163.jpg)
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत राजनीतिक दलों की ओर से प्रत्याशियों की घोषणा की जा रही है. इसी कड़ी में अब एलजेपी (आर) चीफ चिराग पासवान ने भी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. उन्होंने कुल 14 कैंडिडेट्स के नाम अनाउंस किए हैं.
चिराग पासवान ने अपनी पहली लिस्ट में सामान्य से लेकर अनुसूचित जन जाति तक सभी उम्मीदवारों को टिकट दिया है. एलजेपी की पहली लिस्ट में मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, चंपारण, सिवान, वैशाली, सारण और मधुबनी की विधानसभा सीटें प्रमुख रूप से शामिल हैं.
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री आदरणीय श्री @iChiragPaswan जी के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार घोषित बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Lok Janshakti Party (Ramvilas) (@LJP4India) October 15, 2025
हमें पूर्ण विश्वास है कि आप सभी " बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट "… pic.twitter.com/PQ6Qo33CwG
किसको कहां से दी टिकट
- गोविंदगंज - राजू तिवारी
- सिमरी बख्तियारपुर - संजय कुमार सिंह
- दरौली - विष्णु देव पासवान
- गरखा - सीमांत मृणाल
- साहेबपुर - सुरेंद्र कुमार
- बखरी - संजय कुमार
- परबत्ता - बाबुलाल शौर्य
- नाथनगर - मिथुन कुमार
- पालीगंज - सुनील कुमा
- ब्रह्मपुर - हुलास पांडे
- डेहरी - राजीव रंजन
- बलरामपु - संगीता देवी
- मखदुमपुर - रानी कुमारी
- ओबरा- प्रकाश चंद्र
बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट पर करेंगे काम
अपनी पहली लिस्ट जारी करने के साथ ही चिराग पासवान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट भी किया. उन्होंने लिखा- हमें पूरा भरोसा है कि हम सब मिलकर बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट के सपने को साकार करेंगे. प्रदेशवासियों के सर्वांगीण विकास में अपनी प्रमुख भागीदारी भी सुनिश्चित करेंगे.
एनडीए की प्रचंड जीत का दावा
अपने पोस्ट में चिराग पासवान ने एनडीए की प्रचंड जीता का दावा भी किया है. उन्होंने आगे अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं के लिए लिखा कि आपके समर्पण, जनता के समर्थन से बिहार के इस पर्व में हम डबल इंजन वाली एनडीए सरकार की एतिहासिक और प्रचंड जीत दर्ज करेंगे.
यह भी पढ़ें - Bihar Elections: जेडीयू की पहली लिस्ट में ही नीतीश ने खेला मास्टरस्ट्रोक, जानें कैसे किया टिकटों का बंटवारा