Bihar Elections: चिराग पासवान ने भी जारी कर दी पहली लिस्ट, 14 प्रत्याशियों के नाम किए घोषित, जानें कौन कहां से लड़ेगा?

लोकजनशक्ति पार्टी आर के प्रमुख चिराग पासवान ने अपनी पार्टी की पहली लिस्ट जारी कर दी है. चिराग ने पहली सूची में 14 उम्मीदवारों ने नाम घोषित किए हैं.

लोकजनशक्ति पार्टी आर के प्रमुख चिराग पासवान ने अपनी पार्टी की पहली लिस्ट जारी कर दी है. चिराग ने पहली सूची में 14 उम्मीदवारों ने नाम घोषित किए हैं.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
chirag paswan

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत राजनीतिक दलों की ओर से प्रत्याशियों की घोषणा की जा रही है. इसी कड़ी में अब एलजेपी (आर) चीफ चिराग पासवान ने भी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. उन्होंने कुल 14 कैंडिडेट्स के नाम अनाउंस किए हैं.

Advertisment

चिराग पासवान ने अपनी पहली लिस्ट में सामान्य से लेकर अनुसूचित जन जाति तक सभी उम्मीदवारों को टिकट दिया है. एलजेपी की पहली लिस्ट में मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, चंपारण, सिवान, वैशाली, सारण और मधुबनी की विधानसभा सीटें प्रमुख रूप से शामिल हैं. 

किसको कहां से दी टिकट

  1. गोविंदगंज   - राजू तिवारी
  2. सिमरी बख्तियारपुर - संजय कुमार सिंह
  3. दरौली - विष्णु देव पासवान
  4. गरखा - सीमांत मृणाल
  5. साहेबपुर - सुरेंद्र कुमार
  6. बखरी - संजय कुमार
  7. परबत्ता - बाबुलाल शौर्य
  8. नाथनगर - मिथुन कुमार
  9. पालीगंज - सुनील कुमा
  10. ब्रह्मपुर - हुलास पांडे
  11. डेहरी - राजीव रंजन
  12. बलरामपु - संगीता देवी
  13. मखदुमपुर - रानी कुमारी
  14. ओबरा- प्रकाश चंद्र

बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट पर करेंगे काम

अपनी पहली लिस्ट जारी करने के साथ ही चिराग पासवान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट भी किया. उन्होंने लिखा- हमें पूरा भरोसा है कि हम सब मिलकर बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट के सपने को साकार करेंगे. प्रदेशवासियों के सर्वांगीण विकास में अपनी प्रमुख भागीदारी भी सुनिश्चित करेंगे. 

एनडीए की प्रचंड जीत का दावा

अपने पोस्ट में चिराग पासवान ने एनडीए की प्रचंड जीता का दावा भी किया है. उन्होंने आगे अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं के लिए लिखा कि आपके समर्पण, जनता के समर्थन से बिहार के इस पर्व में हम डबल इंजन वाली एनडीए सरकार की एतिहासिक और प्रचंड जीत दर्ज करेंगे. 

यह भी पढ़ें - Bihar Elections: जेडीयू की पहली लिस्ट में ही नीतीश ने खेला मास्टरस्ट्रोक, जानें कैसे किया टिकटों का बंटवारा

LJP First Candidate list ljp Chirag Paswan Bihar Election 2025
Advertisment