Bihar Election 2025: चिराग के बाद अब मांझी की मांग, बोले डिमांड नहीं हुई पूरी तो नहीं लड़ेंगे चुनाव

एनडीए ने सीट शेयरिंग को लेकर अहम बैठक आयोजित की है. इस मीटिंग के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल चिराग पासवान के बाद अब जीतनराम मांझी ने भी अपनी सीटों को लेकर डिमांड सामने रख दी है.

एनडीए ने सीट शेयरिंग को लेकर अहम बैठक आयोजित की है. इस मीटिंग के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल चिराग पासवान के बाद अब जीतनराम मांझी ने भी अपनी सीटों को लेकर डिमांड सामने रख दी है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Bihar Elections Jitanram manjhi demand

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. वैसे -वैसे सियासी पारा हाई होता जा रहा है. सीट शेयरिंग को लेकर इन दिनों सभी राजनीतिक दलों के बीच मान मुव्वल का दौर चल रहा है. एनडीए ने सीट शेयरिंग को लेकर अहम बैठक आयोजित की है. इस मीटिंग के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल चिराग पासवान के बाद अब जीतनराम मांझी ने भी अपनी सीटों को लेकर डिमांड सामने रख दी है. जीतनराम मांझी ने कहा है कि उन्हें सम्मानजनक सीटें नहीं मिलीं तो वह इस बार चुनाव ही नहीं लड़ेंगे. 

Advertisment

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही राज्य की सियासी फिजा पूरी तरह बदल गई है.  चुनाव आयोग की अधिसूचना के बाद सभी राजनीतिक दल मैदान में पूरी ताकत से उतर चुके हैं. एनडीए और महागठबंधन दोनों ही गठबंधनों में लगातार बैठकें हो रही हैं, ताकि सीट बंटवारे को जल्द अंतिम रूप दिया जा सके. 

'हम' प्रमुख मांझी का अल्टीमेटम, 15 से कम सीटें नहीं मंजूर

इस बीच, एनडीए के घटक दल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बयान देकर गठबंधन में हलचल बढ़ा दी है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, 'अगर हमारी पार्टी को 15 से कम सीटें मिलीं, तो हम चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन एनडीए में ही बने रहेंगे.'

उनका यह रुख बताता है कि सीट बंटवारे को लेकर अभी भी कई पेंच फंसे हुए हैं. मांझी ने यह भी कहा कि इस विषय पर निर्णय उनकी पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक में लिया जाएगा.

मांझी की शायरी से सियासी संदेश

जीतन राम मांझी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक शायरी के जरिए भी अपनी पीड़ा जाहिर की:

“हो न्याय अगर तो आधा दो,
यदि उसमें भी कोई बाधा हो,
तो दे दो केवल 15 ग्राम,
रखो अपनी धरती तमाम,
HAM वही ख़ुशी से खाएंगे,
परिजन पे असी ना उठाएंगे.”

यह शायरी न केवल भावनात्मक संदेश देती है, बल्कि एनडीए नेतृत्व को संकेत भी देती है कि सम्मान और भागीदारी दोनों जरूरी हैं. 

बीजेपी का क्या है रुख

सीट शेयरिंग को लेकर बीजेपी के कई नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ चुकी हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की मानें तो नीतीश कुमार ही एनडीए का चेहरा हैं और उनके चेहरे के साथ एनडीए फिर सरकार बनाएगी. वहीं सीट शेयरिंग को लेकर उन्होंने कहा कि जल्द ही सबसे सामने सीटों बंटवारे की जानकारी भी आ जाएगी, किसी के साथ कोई दिक्कत नहीं है. 

यह भी पढ़ें - Bihar Election 2025: 'कदम-कदम पर लड़ना सीखो', सीट शेयरिंग के बीच चिराग पासवान ने ऐसा क्यों कहा, कहीं NDA के लिए इशारा तो नहीं

bihar-elections NDA Jitanram Manjhi Hum Bihar chunav bihar Chunav news Bihar Election 2025
Advertisment