logo-image

Bihar Election 2020: LJP ने 42 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की, देखें किसे कहां से मिला मौका

एनडीए से अलग राह पकड़ने वाली लोजपा (LJP) ने अपने 42 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. फर्स्ट फेज में 42 सीटों पर एलजेपी के उम्मीदवार ताल ठोकेंगे.

Updated on: 09 Oct 2020, 12:01 AM

नई दिल्ली :

एनडीए से अलग राह पकड़ने वाली लोजपा (LJP) ने अपने 42 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. फर्स्ट फेज में 42 सीटों पर एलजेपी के उम्मीदवार ताल ठोकेंगे. कल देर रात अस्पताल से आकर चिराग पासवान (Chirag paswan) ने उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लगाया.

लोजपा की लिस्ट में सर्वण और दलित प्रत्याशियों का बोलबाला है. 9 महिलाओं को लोजपा ने टिकट दिया है. वहां 20 प्रतिशत सीट जिला अध्यक्ष के पास गया है. देखें एलजेपी प्रत्याशियों की लिस्ट-

इसे भी पढ़ें:उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश पर साधा निशाना-बिहार लगातार जा रहा पीछे, रोजगार नाम की कोई चीज नहीं

एलजेपी ने बीजेपी और जेडीयू के भी कई नेताओं को टिकट दिया है. एलजेपी ने जेडीयू की सीट पर अपने प्रत्याशि उतारे हैं. चिराग पासवान ने पहले ही साफ कर दिया था कि जहां जहां जेडीयू उम्मीदवार उतारेगी, वहां-वहां वो अपने प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारेंगे.