logo-image

बीजेपी के बाद अब जेडीयू ने अपने 15 नेताओं पर की कार्रवाई, दिखाया बाहर का रास्ता

पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने को लेकर जेडीयू ने अपने 15 नेताओं पर कार्रवाई करते हुए 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया.

Updated on: 13 Oct 2020, 04:42 PM

नई दिल्ली :

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की तैयारी शुरू हो चुकी है. इसके साथ ही बागी नेताओं को पार्टी से किनारा करने का काम भी चल रहा है. बीजेपी ने सोमवार को जहां 9 नेताओं को निष्कासित कर दिया था. वहीं मंगलवार को जेडीयू ने अपने 15 नेताओं पर कार्रवाई करते हुए 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया.

जेडीयू ने वर्तमान विधायक से लेकर पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक पर कार्रवाई करने में कोई हिचकिचाहट नहीं दिखाई. इनमें पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा, पूर्व मंत्री रामेश्वर पासवान, वर्तमान विधायक ददन सिंह यादव, पूर्व विधायक डॉ रणविजय सिंह शामिल हैं. 

इसे भी पढ़ें:कांग्रेस ने देवरिया में महिला कार्यकर्ता से 'हाथापाई' पर 2 नेताओं को पार्टी से निकाला

वहीं, पूर्व विधायक सुमित सिंह, कंचन कुमारी गुप्ता, प्रमोद सिंह चंद्रवंशी, अरुण कुमार, तज्मुजल खां, अमरेश चौधरी, शिवशंकर चौधरी, सिंधु पासवान, करतार सिंह यादव, डॉ राकेश रंजन, और मुंगेरी पासवान को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

बीजेपी ने सोमवार एलजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे बागी नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया था. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल द्वारा जारी पत्र के मुताबिक पार्टी ने राजेंद्र सिंह, रामेश्वर चौरसिया, डॉ उषा विद्यार्थी को निकाल दिया गया है. 

और पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी बोले- महाराष्ट्र में अभी कोरोना का खतरा टला नहीं, बल्कि...

इसके अलावा विधायक रवीन्द्र यादव, श्वेता सिंह, इंदु कश्यप, अनिल कुमार, मृणाल शेखर और अजय प्रताप को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है.