Bihar Didi Rasoi: दीदी रसोई से अब 40 में नहीं बल्कि इतने रुपये में मिलेगा खाना, भभुआ में सीएम नीतीश का ऐलान

Bihar Didi Rasoi: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के कैमूर पहुंचे. यहां उन्होंने दीदी की रसोई को लेकर ऐलान किया कि जो खाना पहले 40 रुपये में मिलता अब उस थाली के दाम घटा दिये गये हैं.

Bihar Didi Rasoi: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के कैमूर पहुंचे. यहां उन्होंने दीदी की रसोई को लेकर ऐलान किया कि जो खाना पहले 40 रुपये में मिलता अब उस थाली के दाम घटा दिये गये हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
CM Nitish Kumar didi ki rasoi

CM Nitish Kumar Photograph: (social)

Bihar News: बिहार के कैमूर जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने योजनाओं का पिटारा खोला. उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए जनता को नई सौगात दी. भभुआ नगर स्थित जगजीवन स्टेडियम में एनडीए की सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान यहां सीएम भी पहुंचे और जनता का संबोधन किया. उन्होंने कहा कि दीदी की रसोई में अब लोगों को पहले की तरह 40 रुपये नहीं, बल्कि केवल 20 रुपये में भोजन मिलेगा. इससे गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी.

Advertisment

पेंशन और बिजली पर बड़ी घोषणा

सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि राज्य सरकार ने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में बड़ा सुधार किया है. पहले वृद्ध, दिव्यांग और विधवा महिलाओं को केवल 400 रुपये पेंशन मिलती थी, जबकि अब यह राशि बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी गई है. इससे लाखों लोगों को सीधा लाभ मिला है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार सभी घरों को मुफ्त बिजली उपलब्ध करा रही है. साथ ही घरों की छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने की पहल की जा रही है. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि वे इस योजना का फायदा उठाकर पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान दें.

सात निश्चय योजनाओं का उल्लेख

नीतीश कुमार ने सभा में याद दिलाया कि 2015 में उनकी सरकार ने सात निश्चय योजना शुरू की थी. इसके तहत हर घर नल का जल, हर घर शौचालय और हर टोला तक पक्की सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं लोगों तक पहुंचाई गईं. इसके बाद 2020 में सात निश्चय योजना-2 लाई गई, जिसके जरिए स्ट्रीट लाइट, सिंचाई सुविधा, टेली मेडिसिन और बाल हृदय योजना जैसी सेवाएं शुरू की गईं. 

सीएम ने कहा कि इन योजनाओं का असर आज हर गांव और हर शहर में दिख रहा है. लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी आसान हुई है और सामाजिक-आर्थिक विकास की रफ्तार तेज हुई है.

बेहतर सड़क व्यवस्था पर जोर

मुख्यमंत्री ने सड़क निर्माण कार्यों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि आज हर जिले से पटना तक बेहतर सड़कें बन चुकी हैं. अब कोई भी व्यक्ति पांच घंटे के भीतर पटना पहुंच सकता है. यह राज्य के विकास और कनेक्टिविटी की बड़ी उपलब्धि है. सभा में मौजूद लोगों ने सीएम के भाषण का स्वागत किया और उनके प्रयासों की सराहना की. नीतीश कुमार ने आश्वासन दिया कि सरकार आगे भी सबके लिए विकास की योजनाएं लाती रहेगी.

यह भी पढ़ें: Bihar Elections: नीतीश कुमार ने मजदूरों के खातों में भेजे 802 करोड़

CM Nitish Kumar Kaimur News Patna News Bihar News state news state News in Hindi
Advertisment