/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/13/bihar-22-53.jpg)
भाजपा के पूर्व मंडल उपाध्यक्ष( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
बिहार के बेतिया से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, सोमवार को बेतिया में गन्ने के खेत से भाजपा के पूर्व मंडल उपाध्यक्ष का शव मिला है. मृतक माधोपुर पंचायत के वार्ड नंबर 2 निवासी भुनेश्वर भगत (60) पुत्र स्वर्गीय बुधन भगत है. बता दें कि भुनेश्वर पिछले कई सालों से भाजपा से जुड़े हुए थे. साथ ही इधर, भुनेश्वर के बेटे ने अपने पिता के दोस्त पर ही हत्या का आरोप लगा दिया है. घटना की सूचना मिलने के बाद सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय व मझौलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: मधेपुरा में सड़क हादसा, गंगा स्नान के लिए जा रहे सभी; 9 की मौत
बता दें कि ये मामला जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के माधोपुर पंचायत के वार्ड नंबर 3 का है. मृतक भुनेश्वर भरत के पुत्र विजय भगत ने बताया कि रविवार की रात पिता अपने दोस्त कौशल सिंह के घर खाना खाने गया था, लेकिन वह देर रात तक नहीं लौटा. इस पुरे प्रकरण को लेकर जब हम लोग कौशल सिंह के घर गए और पूछताछ की तो कौशल सिंह ने बताया कि तुम्हारे पिता खाना खाकर चले गए हैं, लेकिन सोमवार की सुबह कौशल सिंह के घर के पास ही गन्ने के खेत से भुनेश्वर भगत का शव मिला, जो कि सबके लिए आश्चर्यजनक था. विजय भगत ने बताया कि उनके पिता की हत्या कौशल सिंह ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर की है, हालांकि हत्या के कारणों के बारे में कुछ स्पष्ट नहीं है.
मामले को लेकर एसडीपीओ ने दी जानकारी
साथ ही आपको बता दें कि इस पुरे मामले में सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे के अनुसार इस घटना की सूचना मिलते ही वहां मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल हॉस्पिटल भेज दिया. फिलहाल इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन प्राप्त होने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
HIGHLIGHTS
- बेतिया में गन्ने के खेत से भाजपा के पूर्व मंडल उपाध्यक्ष का मिला शव
- इस खबर से बिहार में मची सनसनी
- दोस्त के घर गया था खाना खाने
Source : News State Bihar Jharkhand
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us