बिहार के बांका में होटल मैनेजमेंट के छात्र की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सफल उद्भेदन कर लिया है, जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले को लेकर बताया जा रहा है कि एकतरफा प्यार में छात्र की गोली मारकर हत्या की गई है. पूछताछ के दौरान लड़की ने जुर्म कबूल कर लिया. लड़की के प्रेमी ने ही छात्र की कनपटी में गोली मारी थी. यह जानकारी एसपी डॉ. सत्य प्रकाश ने प्रेस वार्ता में दी. उद्घोषणा के मौके पर एसडीपीओ विपीन बिहारी भी मौजूद थे. बता दें कि 31 अक्टूबर की शाम कटोरिया और बांका मुख्य मार्ग पर बसौना के पास जगतपुर निवासी छात्र सुमन चौधरी की कनपटी में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. वहीं मृतक की स्कूटी पर एक लड़की भी बैठी थी. घटना के बाद बदमाश बच्ची को अपने साथ लेकर मौके से भाग गया था. घटना के बाद से लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है और 24 घंटे के अंदर मामले की रिपोर्ट दी गयी है.
आपको बता दें कि एसपी डॉ. सत्य प्रकाश ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी और उद्भेदन के लिए एक टीम का गठन किया जा रहा था, जिसमें पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष तकनीकी सेल सफदर अली और अन्य कर्मियों के साथ गठित टीम द्वारा छापेमारी की गयी. वहीं टीम के सदस्यों द्वारा प्राप्त सूचना पर एवं तकनीकी सहायता से हत्याकांड में संदिग्ध लड़की को पूछताछ हेतु थाने लाया गया. पूछताछ में उसने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि, मृतक सुमन चौधरी हमसे एकतरफा प्यार करती थी और मुझ पर शादी के लिए दबाव बना रही थी, लेकिन मैंने शर्म के कारण शादी से इनकार कर दिया था. फिर भी वह मुझ पर शादी का दबाव बना रहा था. इसी क्रम में मुझे मुंगेर जिले के बासुदेवपुर ओपी थाना क्षेत्र के आनंद विहार कॉलोनी निवासी नितेश कुमार से प्यार हो गया. मैं नीलेश से ही शादी करने को तैयार थी, लेकिन इधर मृतक सुमन चौधरी पर शादी का दबाव था.
इसके साथ ही आपको बता दें कि, ''घटना के संबंध में मैंने नीलेश को पूरी कहानी बताई, जिसके बाद मैंने सुमन चौधरी को बताई गई जगह पर बुलाया. इसके बाद नीलेश सिंह ने अपनी कमर से पिस्तौल निकालकर गोली मार दी, जिसके बाद सुमन चौधरी की मौत हो गई.'' साथ ही इस घटना को लेकर एसपी 2 सत्य प्रकाश ने बताया कि, ''24 घंटे के अंदर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी नीतीश सिंह और आरोपी लड़की को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.''
HIGHLIGHTS
- बांका में छात्र हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया खुलासा
- एकतरफा प्यार में युवती ने प्रेमी से कराई हत्या
- पांच लोग शामिल थे, दो को गिरफ्तार किया गया
Source : News State Bihar Jharkhand