Bihar: 'हैलो मैं लॉरेंस बिश्नोई बोल रहा हूं'.. बिहार के मंत्री को आया था धमकीभरा कॉल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bihar Crime News: बिहार में मंत्री को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी दी जा रही थी. उनसे कहा गया कि अगर बात नहीं मानी तो बाबा सिद्दीकी की तरह मौत के घाट उतार दिया जाएगा.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Bihar lawrence bishnoi

lawrence bishnoi Photograph: (social)

Bihar Crime News: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. यहां फिर से एक मंत्री को लॉरेंस के नाम पर धमकी दी गई. इतना ही नहीं उनसे 30 लाख की रंगदारी की भी डिमांड कर डाली. आरोप है कि मंत्री से 30 लाख रुपये मांगे और कहा अगर ऐसा नहीं किया तो उनका हाल बाबा सिद्दीकी जैसा कर दिया जाएगा. हालांकि, इसपर एक्शन लिया गया और आरोपी को पकड़ लिया गया है.

Advertisment

मिली जानकारी के अनुसार बिहार पुलिस ने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने राज्य के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी दी थी. उसने मंत्री से 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी, नहीं तो बाबा सिद्दीकी जैसा हाल करने की धमकी दी थी. पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल फोन भी बरामद किया है, जिससे मंत्री को धमकी भरा कॉल किया गया था.

bihar santosh kumar singh
bihar minister santosh kumar singh Photograph: (social)

 

लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर रंगदारी

इस मामले से उस वक्त पर्दा उठा जब मंत्री संतोष कुमार सिंह ने मंगलवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने आरोप लगाया कि एक व्यक्ति ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई बताकर फोन किया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी. साथ ही, उसने 30 लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी. मंत्री ने इस घटना के बारे में बिहार के पुलिस महानिदेशक को भी सूचित किया था.

आजमगढ़ से आरोपी गिरफ्तारी

बिहार पुलिस के एक बयान के अनुसार, "मंत्री से औपचारिक शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत एक टीम का गठन किया. पुलिस टीम ने तकनीकी सहायता का इस्तेमाल करते हुए आरोपी को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से गिरफ्तार किया. उसके कब्जे से वह मोबाइल फोन भी बरामद किया गया, जिससे मंत्री को धमकी भरी कॉल की गई थी. आरोपी को अब पटना लाया जा रहा है."

यह भी पढ़ें: Bihar Crime News: बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 66 मवेशियों से भरे 4 कंटेनर पकड़े, 8 तस्कर गिरफ्तार

आरोपी की पहचान नहीं की सार्वजनिक

फिलहाल, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है, लेकिन उसका नाम सार्वजनिक नहीं किया है. बिहार पुलिस इस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है और इससे संबंधित सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है. वहीं, मंत्री संतोष कुमार सिंह ने इस अपराध की त्वरित कार्रवाई की सराहना भी की है और मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जाए.

यह भी पढ़ें: Bihar News: नहीं रहे भोजपुरी के मशहूर एक्टर सुदीप पांडे, हार्ट अटैक से हुआ निधन, दौड़ी शोक की लहर

Bihar News Bihar Lawrence Bishnoi Patna Latest Bihar News in Hindi Gangster Lawrence Bishnoi Patna Crime state news state News in Hindi
      
      
Advertisment