Bihar News: बिहार की किशनगंड पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां एक मवेशी तस्करी का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस के अनुसार इस एक्शन में 66 मवेशियों को बरामद किया गया है. इसके साथ ही कुल 8 तस्करों को भी धर दबोचा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये पूरी कार्रवाई एक विशेष अभियान के तहत कुर्लीकोट थाना पुलिस ने की है.
ये है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान में कुर्लीकोट थाना पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद टीम ने एनएच-327 ई पर वाहन चेकिंग के दौरान चार कंटेनर ट्रकों को पकड़ा. इन ट्रकों में 39 गाय, 26 बछड़े और एक सांढ़ को अवैध रूप से ले जाया जा रहा था. इसके बाद जब आरोपियों से पूछताछ की गई तो सामने आया कि कि मवेशियों को हरियाणा के करनाल से असम के गुवाहाटी ले जाया जा रहा था.
ये है पकड़े गये आरोपियों की पहचान
चालकों के पास मवेशियों के परिवहन के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले. पुलिस ने इस मामले में हरियाणा, बिहार और असम के कुल आठ तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सभी आरोपियों की पहचान संदीप (31), शंकरराय (37), चेतन (37), सलाम अली (37), रामफल (40), राजेश कुमार (40), नूर जमाल खान (27) और पप्पु कुमार (32) के रूप में हुई है.
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मंगलेश कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि उनके नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में थाना अध्यक्ष सिद्धार्थ समेत कई पुलिसकर्मी शामिल रहे. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. सभी आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.
दो दिन पहले भी पकड़े गए थे तस्कर
बता दें कि 2 दिन पहले भी बिहार बार्डर पर नौबतपुर स्थित बरठी कमरौर फ्लाईओवर के पास पुलिस ने सोमवार की देर शाम डीसीएम ट्रक में लदे 25 मवेशियों को बरामद किया था. साथ ही मौके से दो पशु तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया. इन मवेशियों को वध के लिए तस्कर बिहार लेकर जा रहा था. पकड़े गए तस्करों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. मुखबिर की सूचना पर ये कार्रवाई की गई थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोतवाल विंदेश्वर प्रसाद पांडेय अपने सहयोगियों के साथ नौबतपुर बार्डर बरठी कमरौर फ्लाई ओवर के पास बिहार की तरफ जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इसी बीच जब उक्त ट्रक को रोक कर तलाशी ली गयी तो उसमें भारी संख्या में मवेशी लदे मिले थे.
यह भी पढ़ें: Bihar News: नहीं रहे भोजपुरी के मशहूर एक्टर सुदीप पांडे, हार्ट अटैक से हुआ निधन, दौड़ी शोक की लहर