Bihar Crime News: भीड़ के हत्थे चढ़े RJD नेता के ड्राइवर समेत 4 बदमाश, जमकर पड़ी मार, सामने आई ये वजह

Bihar Crime News: दरभंगा जिले में चार बदमाश भीड़ के हत्थे चढ़ गए. बताया जा रहा है कि ये चारों सदर थाना क्षेत्र के खरथुआ स्थित भारत पेट्रोल पंप को लूटने की फिराक में थे, लेकिन स्थानीय लोगों ने सभी की जमकर धुनाई कर दी.

Bihar Crime News: दरभंगा जिले में चार बदमाश भीड़ के हत्थे चढ़ गए. बताया जा रहा है कि ये चारों सदर थाना क्षेत्र के खरथुआ स्थित भारत पेट्रोल पंप को लूटने की फिराक में थे, लेकिन स्थानीय लोगों ने सभी की जमकर धुनाई कर दी.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
darbhanga crime news

darbhanga crime news Photograph: (social)

Bihar Crime News: बिहार के दरभंगा जिले में चार बदमाश भीड़ के हत्थे चढ़ गए. बताया जा रहा है कि ये चारों सदर थाना क्षेत्र के खरथुआ स्थित भारत पेट्रोल पंप को लूटने की फिराक में थे, लेकिन स्थानीय लोगों ने सभी की जमकर धुनाई कर दी. बताया जा रहा है कि चारों को खूब खातिरदारी करने के बाद लोगों ने पुलिस को सौंप दिया.

Advertisment

मामले पर आया एसडीपीओ का बयान

इस घटना के बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मौके से बुलेट बाइक सहित एक चार पहिये की गाड़ी बरामद की है. हैरानी की बात तो ये है कि इन गिरफ्तार बदमाशों में कथित तौर पर एक राजद नेता का ड्राइवर भी शामिल है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पकड़े गए राजद नेता के ड्राइवर के पास से बुलेट बाइक बरामद हुई है, जो कि उसके मालिक की बताई जा रही है. हालांकि, पुलिस सभी से पूछताछ करने में जुटी है. वहीं इसपर सदर एसडीपीओ अमित कुमार का कहना है कि पूछताछ के बाद पूरी कहानी साफ हो जाएगी. 

मामले में पकड़े गए दो आरोपी

इधर, एक और वारदात लहेरियासराय से सामने आई है. यहां के दारोगा पियूष कुमार सहित दो को चाकू मारने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर निवासी सिंधु चौधरी उर्फ ज्ञानू और संस्कार कश्यप उर्फ रवि शामिल हैं. पुलिस दोनों से पूछताछ करने में जुटी है. बताया जाता है कि पूछताछ में दोनों ने अपने फरार हुए साथियों का नाम भी बताया है. जिसे पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी करने में जुटी है. इसमें पंडासराय के मंडल कॉलोनी निवासी सूरज कुमार और बहादुरपुर थाना क्षेत्र के खराजपुर निवासी एमडी अपने घर से फरार बताए जा रहे हैं.

ये है पूरा मामला

बता दें कि लहेरियासराय थानाक्षेत्र के खाजासराय निवासी अंकुर पासवान को आरोपितों ने गुरुवार की शाम लोहिया चौक स्थित बस स्टैंड में घेर लिया. इसके बाद उसकी हत्या करने की मंशा से चाकू से हमला कर दिया. हालांकि, इस बीच गश्त कर रहे दारोगा पियूष कुमार सूचना पर पहुंचकर अंकुर को बचाने की कोशिश की. आरोपितों ने अंकुर और दारोगा पियूष पर भी चाकू से वार कर घायल कर दिया. इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस बल ने दो आरोपितों को दबोच लिया. हालांकि, अन्य दो आरोपित फरार हो गए. मौके से खून लगे चाकू को पुलिस ने बरामद कर लिया है. मामले को लेकर जख्मी दारोगा ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसमें आरोपितों के खिलाफ हत्या के उद्देश्य से चाकू से प्रहार करने का आरोप लगाया है. ऐसे में अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

यह भी पढ़ें: Patna Oxygen Cylinder Blast: पटना में ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट, युवक के उड़े चीथड़े, मचा कोहराम

Bihar News Bihar Crime News Darbhanga news Latest Darbhanga News Bihar crime news today Bihar Crime Darbhanga Darbhanga Crime in Darbhanga state news bihar crime news in hindi state News in Hindi
      
Advertisment