बिहार में विधानसभा चुनावों में अभी समय है. लेकिन राजनीतिक हलकों में इसकी तैयारी शुरू हो गई है. इस बीच, बिहार कांग्रेस के सचिव प्रभारी शाहनवाज आलम ने बड़ा दावा कर दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार में 2025 में विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने एक संकल्प लिया है. और कांग्रेस का संकल्प है कि बिहार में दो डिप्टी सीएम हों. कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि बिहार में अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो हम दो उप मुख्यमंत्री बनाएंगे. एक डिप्टी सीएम सवर्ण जाति से होगा तो दूसरा डिप्टी सीएम मुस्लिम समुदाय से.
ममता ने ठोक दिया दावा
ध्यान देने वाली बात है कि शाहनवाज आलम ने यह बयान ऐसे वक्त पर दिया है, जब महागठबंधन में बयानबाजी का दौर जारी है. इंडी गठबंधन में अब राहुल गांधी के नेतृत्व पर अब सवाल खड़े होने लगे हैं. ममता बनर्जी ने इंडी गठबंधन का नेतृत्व संभालने का दावा ठोका है. लालू प्रसाद यादव ने भी ममता का समर्थन कर दिया है.