/newsnation/media/media_files/2025/04/20/mUyW9UnlFlcShk8SpSQv.png)
Bihar CM Nitish Kumar (ANI)
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को अचानक केंद्रीय मंत्री ललन सिंह से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. सुबह-सुबह पूरे लाव-लश्कर के साथ नीतीश का ललन सिंह के घर जाना सियासी चर्चा का विषय बन गया है. ललन के घर नीतीश कुमार ऐसे वक्त पर गए हैं, जब कुछ ही दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आने वाले हैं. नीतीश कुमार और ललन सिंह की मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है.
ललन को सौंपी गई है खास जिम्मेदारी
प्रधानमंत्री 24 अप्रैल को बिहार के मधुबनी आएंगे. जहां वह पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे. ललन केंद्र सरकार में पंचायती राज मंत्री हैं, ऐसे में प्रधानमंत्री का मधुबनी दौरा और पंचायती राज दिवस कार्यक्रम पूर्ण रूप से सफल हो, इसका जिम्मा ललन सिंह के कंधों पर ही है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ललन सिंह कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं. वेे मधुबनी के साथ-साथ आसपास के लगभग 10 जिलों में भी एक्टिव हैं, जिससे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में रिकॉर्ड लोग आएं.
ये भी पढ़ें- Bihar Political Kisse: बिहार की राजनीति में कैसी है मुस्लिमों की स्थिति? वक्फ कानून के वजह से बदल सकती है तस्वीर
नीतीश कुमार के दौरे की वजह
सूत्रों की मानें तो ललन सिंह के घर नीतीश कुमार का आना सामान्य है. नीतीश प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों को जानने के लिए ललन के घर पहुंचे थे. बता दें, बिहार में इसी साल चुनाव होने हैं. इसी वजह से प्रधानमंत्री के दौरे को शंखनाद के रूप में देखा जा रहा है. मधुबनी से एनडीए की एकजुटता दिखाई जाएगी. इसे विधानसभा चुनाव के लिए शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है.
बिहार को मिलेंगे बड़े तोहफे
बता दें, प्रधानमंत्री 24 अप्रैल को मधुबनी दौरे के दौरान, बिहार के लिए कई बड़ी घोषणाएं करेंगे. प्रधानमंत्री रेलवे से जुड़ी कई प्रोजेक्ट शुरू करेंगे. नई ट्रेनों का परिचालन भी शुरू होगा. प्रधानमंत्री सहरसा से मुंबई के बीच चलने वाली अमृत भारत ट्रेन को भी वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे. बिहार के लोग भी अब वंदे मेट्रो ट्रेन का आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा, जयनगर से पटना के बीच चलने वाली नमो भारत रैपिड रेल को भी प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
ये भी पढ़ें-Bihar Politics: कभी RJD तो कभी थामा भाजपा का हाथ, कब-कब नीतीश कुमार ने मारी पलटी?