New Update
/newsnation/media/media_files/2024/12/20/vf6uSYc9aNqMHW5khwPV.jpg)
Bihar CM Nitish Kumar
एनडीए के लिए अभी-अभी बुरी खबर आई है. बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू प्रमुख नीतीश कुमार की तबीयत बिगड़ गई है. इस वजह से उनके आज के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. उन्हें आज बिहार इन्वेस्टमेंट कॉन्कलेव के समापन समारोह में शामिल होना था, लेकिन अब उसे भी कैंसिल कर दिया गया है.
Advertisment
अब आप यह खबर भी पढ़ें-सावधान: टिकट कैंसिल करते समय की ये गलती तो रेलवे एक रुपये भी नहीं करेगा रिफंड, अभी हो जाएं ALERT
नीतीश कुमार को ये हुआ
जानकारी के मुताबिक, नीतीश कुमार को सर्दी, खांसी और बुखार है. जिस वजह से उनके सभी कार्यक्रम रद्द हुए हैं. बिहार इन्वेस्टमेंट कॉन्क्लेव के उन्हें राजगीर भी जाना था पर वहां जाना भी कैंसिल हो गया है.