बिहार बंद! BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में उतरे पप्पू यादव, रोक दी गई ट्रेन

Pappu Yadav Came To Support BPSC candidate: पप्पू यादव बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आ चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने प्रशांत किशोर के अनशन को नौटंकी बता दिया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
pappu yadav bpsc

pappu yadav bpsc Photograph: (गूगल)

Pappu Yadav Came To Support BPSC candidate: बिहार में बीपीएससी अभ्यर्थी लगातार सड़कों पर उतरकर 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द कर रीएग्जाम कराने की मांग कर रहे हैं. जिसे लेकर तमाम राजनेता भी अभ्यर्थियों को समर्थन करते नजर आ रहे हैं. अब बीपीएससी परीक्षार्थियों के समर्थन में पूर्णिया सासंद पप्पू यादव भी रोड पर उतर आए हैं.

Advertisment

बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आए पप्पू यादव

इतना ही नहीं, उनके समर्थकों ने पटना में आज ट्रेन भी रोक दी. जहां सर्मथकों का साथ देने के लिए पप्पू यादव भी पहुंचे. करीब 10-15 मिनट तक ट्रेन को रोक दी गई. मौके पर भारी संख्या में जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौके पर मौजूद थे. बावजूद इसके ट्रेन को रोक दिया गया. 

यह भी पढ़ें- Bihar में बदमाश बेखौफ, नवनिर्वाचित पैक्श अध्यक्ष की कर दी हत्या, फैली सनसनी

पप्पू यादव ने रोकी ट्रेन

जिसके बाद समर्थकों को समझाकर रेलवे ट्रेक खाली कराया गया और एक बार फिर से ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया. इस बीच पप्पू यादव ने यह भी चेतावनी दे दी है कि अगर बीपीएससी परीक्षा को स्थगित नहीं किया गया तो यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक लेकर जाएंगे. पूर्णिया सांसद ने आज बिहार बंद का भी ऐलान किया है.

सचिवालय हाल्ट रेलवे स्टेशन पहुंचे पप्पू यादव

सुबह 9 बजे ही पप्पू यादव सचिवालय हाल्ट रेलवे स्टेशन पहुंच गए. इधर, पप्पू यादव से जब जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर बीपीएससी छात्रों के नाम पर बस अपनी राजनीति चमका रहे हैं. बता दें कि प्रशांत किशोर भी बीपीएससी छात्रों को अपना समर्थन दे रहे हैं और अनशन पर बैठे हुए हैं. उनके इस अनशन को पप्पू यादव ने नौटंकी बता दिया. 

प्रशांत किशोर के अनशन को बताया नौटंकी

13 दिसंबर को बीपीएससी की परीक्षा का आयोजन किया गया था. इस दौरान पटना के एक केंद्र पर परीक्षा पेपर लेट से पहुंची थी और कुछ पेपर का सील भी खुला हुआ था. जिसकी वजह से छात्रों ने इसका विरोध किया तो उस केंद्र की परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. वहीं, आयोग के इस फैसले के बाद से छात्र इसका विरोध कर रहे हैं और उनकी मांग है कि बीपीएससी परीक्षा को पूरी तरह से रद्द किया जाए और रीएग्जाम लिया जाए. 

hindi news Pappu Yadav prashant kishor Latest Bihar News in Hindi BPSC exam state News in Hindi
      
      
Advertisment