Advertisment

Bihar Cabinet Expansion: जल्द होगा नीतीश के मंत्रिमंडल का विस्तार, इन्हें मिल सकती है जगह

बिहार के सीएम नीतीश कुमार जल्द ही अपने कैबिनेट का विस्तार करने वाले हैं. जिसे लेकर एक बार फिर राजनीति गलियारे में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
nitish cabinet

जल्द होगा नीतीश के मंत्रिमंडल का विस्तार( Photo Credit : फाइल फोटो)

Bihar Cabinet Expansion: बिहार के सीएम नीतीश कुमार जल्द ही अपने कैबिनेट का विस्तार करने वाले हैं. जिसे लेकर एक बार फिर राजनीति गलियारे में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. इसके साथ ही चर्चाओं का विषय गर्म हो गया है. बता दें कि बुधवार को सीएम राजगीर में मलमास मेले का उद्घाटन करने गए थे. वहीं, वहां से पटना लौटते ही नीतीश कुमार अचानक राजद सुप्रीमो लालू यादव से मिलने उनके आवास दस सर्कुलर रोड चले गए. जहां लालू, नीतीश और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव करीब आधे घंटे तक बंद कमरे में बातचीत की. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- Tej Pratap Yadav: अचानक बिगड़ी तेज प्रताप की तबीयत, हॉस्पीटल में हुए एडमिट

अचानक लालू-तेजस्वी से मिलने पहुंचे नीतीश

इस मुलाकात में क्या बातचीत हुई, ये तो सामने नहीं आ पाई है, लेकिन सूत्रों की मानें तो 22 जुलाई से पहले नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं. वहीं, मंत्रिमंडल विस्तार की बात करें तो सामने आई जानकारी के अनुसार आरजेडी कोटा से 2 मंत्री बनाए जा सकते हैं. इसके साथ ही कांग्रेस कोटा से भी 2 मंत्री बनाने की खबर सामने आ रही है. 

किन नामों की हो रही है चर्चा

अगर हम बात करें कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर किन नामों की चर्चा राजनीतिक गलियारे में हो रही है तो इसमें राजद के भूमिहार कोटा से कार्तिक मास्टर का नाम शामिल है. बता दें कि कार्तिक ने मंत्रिमंडल से तब इस्तीफा दे दिया था जब वह एक कानूनी मामले में फंस गए थे. वहीं, कोर्ट से उन्हें राहत मिल चुकी है तो एक बार फिर से मंत्रिमंडल में कार्तिक  को शामिल किया जा सकता है. इसी के साथ पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह की जगहभी 2 नाम राजपूत कोटा से चर्चा में है. जिसमें पहला नाम डब्लू सिंह और दूसरा नाम चेतन आनंद का सामने आ रहा है.

कांग्रेस के बनाए जा सकते हैं 2 मंत्री

वहीं, मंत्रिमंडल विस्तार में 2 नेता कांग्रेस से भी बनाए जा सकते हैं. कांग्रेस से जिन दो नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं, उसमें ब्राह्मण कोटा से विजय शंकर दुबे और राजपूत कोटा से आनंद का नाम चर्चा में है. बता दें कि विपक्ष एकता पार्टी की मीटिंग के दौरान जब राहुल गांधी पटना पुहंचे थे, तभी उन्होंने नीतीश कुमार से मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द करने की बात कही थी. जिसपर सीएम ने हामी भी जताई थी.

HIGHLIGHTS

  • नीतीश कुमार की कैबिनेट का विस्तार
  • इन नामों पर हो रही है चर्चा
  • जानें बिहार में कब होगा मंत्रिमंडल विस्तार
Advertisment

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Nitish Cabinet Expansion Date Bihar Cabinet Expansion 2023 bihar-latest-news-in-hindi bihar latest news Bihar Cabinet Expansion List Bihar Cabinet Expansion
Advertisment