logo-image

बिहार कि राजनीति पर विजय सिन्हा ने दिया RJD को अल्टीमेटम, कहा- तेजस्वी खेला करेंगे तो...

आरजेडी के आरोपों पर बीजेपी नेता और बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि, ''एनडीए सरकार जब बहुमत साबित करेगी तो तेजस्वी कोई खेला नहीं कर पाएंगे.''

Updated on: 02 Feb 2024, 07:51 PM

highlights

  • विजय सिन्हा ने दिया RJD को अल्टीमेटम
  • 'NDA में कोई झमेला नहीं है' - विजय कुमार सिन्हा
  • 'विभागों के चक्कर में बीजेपी नहीं रहती है' 

 

Patna:

Bihar Politics News: एक तरफ बिहार की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती नजर आ रही है तो वहीं, सियासी घमासान के बीच बिहार में कैबिनेट विस्तार और फ्लोर टेस्ट को लेकर भी खूब सियासी बयानबाजी हो रही है. बता दें कि आरजेडी के आरोपों पर बीजेपी नेता और बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि, ''एनडीए सरकार जब बहुमत साबित करेगी तो तेजस्वी कोई खेला नहीं कर पाएंगे. अपनी जिंदगी के खेल में वह फेल हो गए. क्रिकेटर बनने चले थे, बन नहीं पाए. राजनीति में भी असफल हो गए. तेजस्वी खेला करेंगे तो झमेला में पड़ जाएंगे.'' 

यह भी पढ़ें: बिहार में विभागों के बंटवारे पर घमासान, सम्राट चौधरी ने विपक्ष को दिखाया आइना

'NDA में कोई झमेला नहीं है' - विजय कुमार सिन्हा

आपको बता दें कि विजय कुमार सिन्हा ने आगे कहा कि, ''आरजेडी को यह पता होना चाहिए कि हम लोग सत्ता में मेवा खाने नहीं बल्कि जनता की सेवा के लिए और सुशासन स्थापित करने के लिए आए हैं. समझदारी से समय पर मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो जाएगा, मंत्रिमंडल का विस्तार भी होगा. एनडीए में कोई झमेला नहीं है. आरजेडी को यह लगता है कि हम लोग आपस में लड़ेंगे और वो फायदा उठाएंगे तो यह उनकी गलतफहमी है.''

RJD पर निशाना

वहीं आपको बता दें कि डिप्टी सीएम ने कहा कि, ''बिहार विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए. बुजुर्ग हैं. अपने दिल की बात सुनें. किसी के दबाव में नहीं आएं. अपने पद की गरिमा को देखें. संवैधानिक पद का ख्याल करें. एनडीए सरकार में जब मैं स्पीकर था और नीतीश महागठबंधन के साथ गए तो मैंने इस्तीफा दिया था.'' आगे उन्होंने कहा कि, ''बिहार में गुंडाराज का खात्मा करना है. कानून व्यवस्था दुरुस्त करना है. कानून व्यवस्था दुरुस्त होगा तभी निवेशक आएंगे, तभी रोजगार मिलेगा. अब डबल इंजन की सरकार बिहार में बन गई है और सब कुछ ठीक हो जाएगा.''

'विभागों के चक्कर में बीजेपी नहीं रहती है' - विजय सिन्हा

वहीं, आपको बता दें कि बीजेपी नेता से जब आगे पूछा गया कि, ''क्या बीजेपी को गृह मंत्रालय चाहिए?'' तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, ''विभागों के चक्कर में बीजेपी नहीं रहती है.'' आपको बता दें कि एनडीए विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस विधानसभा सचिव को दिया है.