/newsnation/media/post_attachments/images/2024/02/02/samrat-choudhary-29.jpg)
सम्राट चौधरी( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)
Bihar Cabinet News: एक तरफ बिहार की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती नजर आ रही है तो वहीं दूसरी तरफ बिहार में नई सरकार तो बन गई है लेकिन अभी तक विभागों का बंटवारा नहीं हो सका है. बता दें कि अब विपक्षी नेता इसे लेकर एनडीए पर हमलावर हैं कि विभागों को लेकर पेंच क्यों फंसा हुआ है. वहीं शुक्रवार (2 फरवरी) को पत्रकारों से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने विभाग बंटवारे को लेकर बड़ा बयान दिया है. सम्राट चौधरी ने कहा कि, ''जल्द मंत्रालय का बंटवारा हो जाएगा. नीतीश कुमार को करना है.''
वहीं आपको बता दें कि जब पत्रकारों ने सम्राट चौधरी से पूछा कि, ''आने वाले दिनों में कैबिनेट का विस्तार भी होगा. आरजेडी कह रही है कि पांच दिन हो गए पर विभागों का बंटवारा नहीं हो सका है.'' इस सवाल का जवाब देते हुए सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि, ''आरजेडी का जो इतिहास जानते हैं उनको पता होना चाहिए कि वो तो 1995 में 12 मंत्रालय में ही डेढ़ साल तक सरकार चलाते रहे. अभी तो हमलोग 9 मंत्री हैं. दो-दो उपमुख्यमंत्री हैं. आगे भी जल्द ही विस्तार होगा.''
यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार के 18 साल के कार्यकाल में पहली बार चुनौती, क्या BJP है वजह!
'जो भ्रष्टाचार करेगा उसको जेल जाना पड़ेगा' - सम्राट चौधरी
इसके साथ ही आपको बता दें कि सम्राट चौधरी जगदेव प्रसाद की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. बता दें कि पत्रकारों से आगे बातचीत में सम्राट चौधरी ने अरविंद केजरीवाल को भेजे गए समन पर जवाब देते हुए कहा कि, ''भ्रष्टाचारी नहीं बच सकते हैं, ये गारंटी है. नरेंद्र मोदी की सरकार की स्पष्ट तौर पर गारंटी है कि जो भ्रष्टाचार करेगा, उसको जेल जाना पड़ेगा.'' वहीं ज्ञानवापी में पूजा शुरू होने के सवाल पर आगे सम्राट चौधरी ने कहा कि, ''ये अच्छी बात है. भगवान की पूजा शुरू हो गई है.''
वहीं आपको बताते चले कि, जब 2022 में नीतीश कुमार ने फिर से यू-टर्न लिया तो उन्होंने तेजस्वी यादव और 31 मंत्रियों के साथ 9 अगस्त 2022 को शपथ ली और उसी दिन विभागों का बंटवारा भी कर दिया. वहीं सूत्रों का कहना है कि, ''नीतीश कुमार बीजेपी को वे विभाग देना चाहते हैं, जो पहले आरजेडी और कांग्रेस के पास थे, लेकिन बीजेपी गृह और सामान्य प्रशासन चाहती है. ऐसे में आरजेडी इसी को लेकर कह रही है कि विभागों के बंटवारे में पेंच फंसा हुआ है.''
HIGHLIGHTS
- बिहार में विभाग बटवारे को लेकर घमासान
- बिहार में कैबिनेट का विस्तार कब?
- सम्राट चौधरी ने विपक्ष को दिया जवाब
Source : News State Bihar Jharkhand