तेजस्वी का सपना रह जाएगा अधूरा! RJD 65 सीट पर आगे तो कांग्रेस 20 पर

महागठबंधन के सपने इस बार अधूरे ही रह गए हैं. तमाम एग्जिट पोल जहां महागठबंधन की सरकार बनाती दिख रही थी वहीं नतीजों के रुझान कह रहे हैं कि आरजेडी+ सत्ता से कुछ कदम पीछे रह जाएगी.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
tejashwi yadav

तेजस्वी का सपना रह जाएगा अधूरा! RJD 65 सीट पर आगे तो कांग्रेस 20 पर( Photo Credit : फाइल फोटो)

महागठबंधन के सपने इस बार अधूरे ही रह गए हैं. तमाम एग्जिट पोल जहां महागठबंधन की सरकार बनाती दिख रही थी वहीं नतीजों के रुझान कह रहे हैं कि आरजेडी+ सत्ता से कुछ कदम पीछे रह जाएगी. बिहार चुनाव में इस बार आरजेडी 144 सीट पर उतरी थी. वहीं कांग्रेस 70 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. 

Advertisment

सीपीआई-एमएल को 19 सीट मिले थे. जबकि सीपीआई 6 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. जबकि सीपीआईएम 4 सीट पर चुनाव लड़ रही है. '

इसे भी पढ़ें:  राघोपुर में 8 हजार वोटों से आगे तेजस्वी यादव

खबर लिखे जाने तक रुझानों की बात करें तो 62 सीट पर आरजेडी ने जीत दर्ज कर ली है. वहीं 14 सीट पर आगे चल रही है. कांग्रेस की बात करें तो 15 सीट पर जीत दर्ज कर ली है और चार पर आगे चल रही है.  वहीं सीपीआई 1 में जीत दर्ज कर ली है. वहीं 2 पर आगे चल रही है.  सीपीआई(एम) 4 में से 2 सीट पर जीत दर्ज क ली.   जबकि सीपीआई -एमएल 12 सीट में से 9 सीट पर जीत दर्ज कर ली है. जबकि तीन पर अभी  भी आगे चल रही है. 

Source : News Nation Bureau

left parties seats bihar assembly result 2020 rjd seats congress seats
      
Advertisment