/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/28/bihar-assembly-99.jpg)
अवैध बालू खनन को लेकर सदन में पक्ष-विपक्ष आमने सामने( Photo Credit : फाइल फोटो)
बिहार विधानसभा के बजट सत्र का 19वां दिन है. वहीं, सभा में अवैध बालू खनन और बिजली की दरों में की गई बढ़ोतरी को लेकर बीजेपी ने आज जमकर हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान चीनी मिल को चालू करने और किसानों को हुए नुकसान के लिए मुआवजे की भी मांग की गई. बीजेपी की मांग है कि बिहार में जिस तरीके से बिजली की दरों में बेतहाशा वृद्धि की गई है, उससे लोगों की परेशानी और बढ़ेगी. विपक्ष ने इस दौरान बिजली दर में वापसी की मांग की.
यह भी पढ़ें- सम्राट चौधरी ने की पीएम मोदी से मुलाकात, 2024 की जीता का जाना फॉर्मूला
बीजेपी ने आज बिहार विधानसभा में हंगामा किया
बढ़ी बिजली दरों को लेकर आज फिर प्रदर्शन किया
विपक्ष ने की बढ़ी बिजली दरों को वापस लेने की मांग
चीनी मिल को चालू करने की रखी मांग
किसानों को हुए नुकसान के लिए मुआवजे की मांग
अवैध बालू खनन के मुद्दे पर पक्ष-विपक्ष आमने-सामने
वहीं, विधानसभा में माले विधायक महानन्द सिंह और बीजेपी विधायक मंटू सिंह ने सोन नदी में अवैध बालू खनन का मुद्दा उठाया. विधायक महानन्द सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा कि लगातार बालू खनन के कारण फ़सल को होने वाले नुकसान और सोन नदी के तटीय गांवों में जलस्तर नीचे चला गया हैं. जिसकी वजह से इलाके में पेयजल संकट उत्पन्न हो गई है.
दोबारा जांच का दिया आश्वासन
बीजेपी विधायक राघवेंद्र सिंह ने कहा कि अवैध बालू खनन के कारण भीषण जाम लगता है और स्पीकर से सोन नदी में बालू खनन रूकवाने की मांग की. जिसके बाद खनन मंत्री ने बयान देते हुए कहा कि मामले की जांच की गई है. अगर विधायक चाहेंगे तो फिर से जांच हो जाएगी. इससे पहले जब जांच करवाई गई थी तो ऐसा कोई भी मामला सामने नहीं आया था. वहीं स्पीकर ने खनन मंत्री को विधायकों की समस्या को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया.
HIGHLIGHTS
- बीजेपी ने आज बिहार विधानसभा में हंगामा किया
- बढ़ी बिजली दरों को लेकर आज फिर प्रदर्शन किया
- विपक्ष ने की बढ़ी बिजली दरों को वापस लेने की मांग
- अवैध बालू खनन को लेकर उठाया सवाल
Source : News State Bihar Jharkhand
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us