Advertisment

सम्राट चौधरी ने की पीएम मोदी से मुलाकात, 2024 की जीता का जाना फॉर्मूला

बिहार बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मंगलवार को दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

author-image
Vineeta Kumari
एडिट
New Update
samrat choudhary and pm modi

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मंगलवार को दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. बता दें कि सोमवार को सम्राट चौधरी ने पदभार ग्रहण किया, जिसके बाद उन्होंने पीएम से मुलाकात की. सम्राट चौधरी के साथ ही बिहार प्रभारी विनोद तावड़े से भी मुलाकात की. राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो सम्राट चौधरी ने पीएम मोदी से आगामी चुनावों को लेकर भी चर्चा की. आपको बता दें कि बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा किए जाने के बाद सोमवार को सम्राट चौधरी ने विधिवत बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभाली.

यह भी पढ़ें- नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, 7 प्रस्तावों पर लगी मुहर, बिजली सब्सिडी पर लोगों की उम्मीदों को लगा झटका

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद अपने ऑफिशियल ट्विटर पर सम्राट चौधरी ने पीएम मोदी के साथ कुछ तस्वीरें भी साझा की. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से मिलकर उनका आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया। उनके कुशल नेतृत्व में राष्ट्र का सर्वांगीण विकास हो रहा है। उन्होंने मुझे @BJP4Bihar के प्रदेश अध्यक्ष पद पर मनोनयन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

CM नीतीश पर साधा निशाना

पटना में बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा निशाना साधा है. चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार ने मेरे पिता के साथ छल किया, मेरे पिता ने ही समता पार्टी का गठन किया. जिस समता पार्टी को नीतीश कुमार ने हड़प लिया. इसके सात ही उन्होंने सीएम नीतीश के राजनीतिक सफर के मसले पर कहा कि नीतीश कुमार बुजुर्ग हो चुके हैं, अब आश्रम जाने का समय आ गया है. 

HIGHLIGHTS

  • सम्राट चौधरी ने पीएम मोदी से की मुलाकात
  • मुलाकात के बाद पीएम संग साझा की तस्वीरें
  • सीएम नीतीश कुमार पर साधा निशाना
  • कहा- बुजुर्ग हो चुके हैं, आश्रम जाने का आ गया है समय

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics hindi news update latest Bihar local news bihar News bihar Latest news PM modi Samrat Choudhary
Advertisment
Advertisment
Advertisment