Bihar Assembly Elections: बिहार विधानसभा चुनाव की आहट के बीच राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इसी क्रम में आरजेडी और परिवार से निष्कासित तेज प्रताप यादव ने 11 जुलाई से प्रदेशभर में जनता दरबार लगाने की घोषणा की है. उन्होंने साफ किया कि इस बार जनता बदलाव का मन बना चुकी है और 2025 के चुनाव में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर तेजस्वी यादव को देखना चाहती है.
मैदान में उतरेंगे युवाओं के मुद्दे
तेज प्रताप यादव ने कहा कि वे युवाओं के मुद्दों को लेकर मैदान में उतरेंगे और बेरोजगारी जैसे महत्वपूर्ण सवालों को लेकर जनता के बीच पहुंचेंगे. हसनपुर में जनता की मांग पर वे पहला जनता दरबार लगाएंगे और वहां से अभियान की शुरुआत होगी. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज राज्य में अपराध चरम पर है.
खुलेआम हत्या, लूट और बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही हैं. तेजस्वी यादव के घर के बाहर गोलीबारी होना इसका उदाहरण है. ऐसे में नीतीश कुमार द्वारा जंगलराज खत्म करने के दावे खोखले नजर आते हैं. तेज प्रताप ने इसे 'महामहा जंगलराज' कहा.
सीएम नीतीश पर कसा तंज
सीएम नीतीश कुमार पर भी तंज कसते हुए तेज प्रताप ने कहा कि ये नेता केवल पोस्टर और बैनर तक सीमित हैं, जबकि धरातल पर कोई काम नहीं दिखता. उन्होंने कहा कि जनता अब समझदार हो चुकी है और बार-बार बहकावे में आने वाली नहीं है.
चिराग पासवान पर क्या बोले तेज प्रताप
चिराग पासवान से पारिवारिक संबंधों को निजी मामला बताते हुए तेज प्रताप ने कहा कि राजनीति अपनी जगह है, लेकिन व्यक्तिगत रिश्तों पर उसका कोई असर नहीं होता. वहीं वोटर लिस्ट में बदलाव के मुद्दे पर उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर आरोप लगाया कि चुनाव से पहले ये लोग ऐसे हथकंडे अपनाकर जनता को भ्रमित करने की कोशिश करते हैं, लेकिन इसका कोई असर नहीं पड़ेगा.
तेजस्वी बनेंगे अगले मुख्यमंत्री- तेज प्रताप यादव
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से संबंधों को लेकर तेज प्रताप ने कहा कि उनके आपसी पारिवारिक संबंध हैं और बातचीत होती रहती है. उन्होंने कहा कि यह समय युवाओं के नेतृत्व को आगे लाने का है और बिहार की जनता इस बार स्पष्ट फैसला करेगी. तेज प्रताप ने विश्वास जताया कि 2025 में तेजस्वी यादव बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे.
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: क्यों बिहार से चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं चिराग, क्या यह है बड़ी वजह