Bihar Election 2025: VIP पार्टी के संस्थापक मुकेश सहानी ने ऐसे बनाई अपनी अलग पहचान

Bihar Election 2025: बिहार की राजनी​ति में मुकेश सहनी की अलग पहचान है. वे बिहार सरकार में पशुपालन और मत्स्य पालन मंत्री रह चुके हैं.

Bihar Election 2025: बिहार की राजनी​ति में मुकेश सहनी की अलग पहचान है. वे बिहार सरकार में पशुपालन और मत्स्य पालन मंत्री रह चुके हैं.

author-image
Mohit Saxena
New Update
sahani

sahani Photograph: (social media)

Bihar Election 2025:  बिहार की राजनीति में मुकेश सहनी एक बड़ा नाम है. वे बिहार सरकार में पशुपालन और मत्स्य पालन मंत्री रह चुके हैं. वे विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक रहे हैं. राजनीति में आने से पहले मुकेश सहनी बॉलीवुड में स्टेज डिजाइनर के तौर पर काम किया करते थे. उनकी एक कंपनी भी है. इसका नाम 'मुकेश सिनेवर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड' है. 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए जमकर प्रचार किया था. इसके बाद उन्होंने अपनी पार्टी बनाई और उसका नाम वीआईपी रखा. 2019 के लोकसभा के चुनाव में उनकी  पार्टी महागठबंधन का हिस्सा थी. उन्होंने खुद तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा, मगर जीत नहीं सके. मुकेश सहनी का जन्म जन्म 31 मार्च 1981, सुपौल बाजार, दरभंगा, बिहार में हुआ.

Advertisment

जानें कैसा रहा राजनीतिक सफर

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) की स्थापना 2018 में हुई. वे 2022 में बिहार सरकार में पशुपालन एवं मत्स्य पालन मंत्री बने. 2019 में लोकसभा चुनाव में तीन सीटों पर लड़े. मगर उन्हें सफलता हासिल नहीं हुई. 2020 में एनडीए के साथ 11 सीटों पर चुनाव में खड़े हुए, इसमें चार सीटें जीतीं. इस बार महागठबंधन में राजद के साथ 15 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं.

व्यवसायिक पृष्ठभूमि

मुकेश सहनी के पिता का नाम जीतन सहनी है. भाई संतोष सहनी वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. बताया जाता है कि निषाद विकास संघ के जरिए वह समुदाय के उत्थान को लेकर काम कर रहे हैं. 

वर्तमान में क्या हैं हालात 

2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में वीआईपी को 6 सीटें दी गई हैं. सूत्रों के मुताबिक मुकेश सहनी खुद गौड़ा बौराम से चुनाव लड़ने वाले थे. मगर बाद में उन्होंने नामांकन नहीं भरा और उनके भाई संतोष सहनी चुनाव में खड़े हैं. आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में मुकेश सहनी की पार्टी एक अहम प्रतियोगी बन सकती है. अब ये देखना है कि इनकी पार्टी कितनी सीटों पर जीत हासिल कर सकती हैं. 

ये भी पढ़ें: ट्रेनों में भारी भीड़ के चलते महाराष्ट्र में हादसा, मुंबई से बिहार जा रही कर्मभूमि एक्सप्रेस से गिरे कई यात्री, 2 लोगों की मौत

Minister Mukesh Sahni Mukesh Sahni bihar-election Bihar Election 2025
Advertisment