Bihar: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है. हर राजनीतिक दल जनता को लुभाने में जुटा हुआ है, तो वहीं प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज का जनाधार भी तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है. शुक्रवार को पार्टी को उस समय बड़ी मजबूती मिली, जब दो चर्चित शख्सियतों ने जन सुराज का दामन थाम लिया. इनमें एक नाम है पूर्व आईपीएस अधिकारी जयप्रकाश सिंह का और दूसरा मशहूर भोजपुरी गायक व अभिनेता रीतेश पांडेय का. दोनों ही अब जन सुराज के साथ अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं.
कौन हैं जयप्रकाश सिंह?
जयप्रकाश सिंह भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी रह चुके हैं. वह हिमाचल प्रदेश में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) के पद पर कार्यरत थे. उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर सक्रिय राजनीति में कदम रखा है. जयप्रकाश सिंह बिहार के सारण जिले के निवासी हैं और उन्होंने UPSC परीक्षा में 59वीं रैंक प्राप्त की थी.
आईपीएस अधिकारी बनने से पहले वे सेना और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में करीब 12 वर्षों तक सेवाएं दे चुके हैं. उनका यह सफर संघर्षों से भरा रहा है, क्योंकि उनका पारिवारिक आर्थिक पिछलग्गू था. मगर मेहनत और लगन से उन्होंने अपनी पहचान बनाई.
रीतेश पांडेय भी मैदान में
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय गायक और अभिनेता रीतेश पांडेय भी अब राजनीतिक मैदान में उतर आए हैं. शुक्रवार को उन्होंने भी जन सुराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और प्रशांत किशोर के नेतृत्व में काम करने की प्रतिबद्धता जताई. रीतेश पांडेय का भोजपुरी समाज में खासा प्रभाव है, जो पार्टी को सांस्कृतिक और जनसमर्थन के लिहाज से फायदा पहुंचा सकता है.
प्रशांत किशोर का बढ़ता कद
चुनाव से पहले जन सुराज में इस तरह की चर्चित हस्तियों का जुड़ना यह संकेत देता है कि पार्टी राज्य में गंभीर विकल्प के रूप में उभरने की कोशिश कर रही है. प्रशांत किशोर, जो रणनीतिकार के रूप में कई राज्यों में अपनी सफलता का लोहा मनवा चुके हैं, अब बिहार की राजनीति में बदलाव की बयार लाने का प्रयास कर रहे हैं. इन दोनों शख्सियतों का पार्टी में आना जन सुराज के लिए बड़ा सियासी फायदा साबित हो सकता है. आने वाले चुनाव में यह देखना दिलचस्प होगा कि बिहार की जनता इस नए समीकरण को कितना समर्थन देती है.
यह भी पढ़ें: PM Modi Bihar Visit: बिहार को चार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की मिलेगी सौगात, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी