Bihar Election 2025: ईवीएम पर दिखेंगी उम्मीदवारों की रंगीन तस्वीरें, चुनाव से पहले EC का बदलाव

Bihar Election 2025: दूर करने के लिए अब उम्मीदवार की रंगीन फोटो भी ईवीएम बैलेट पेपर पर होगी. इससे मतदाता नाम, चुनाव चिह्न और चेहरे की पहचान कर सही उम्मीदवार को वोट दे पाएंगे.

Bihar Election 2025: दूर करने के लिए अब उम्मीदवार की रंगीन फोटो भी ईवीएम बैलेट पेपर पर होगी. इससे मतदाता नाम, चुनाव चिह्न और चेहरे की पहचान कर सही उम्मीदवार को वोट दे पाएंगे.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
evm

evm Photograph: (social media)

Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने एक अहम फैसला लिया है. आयोग ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा कि अब इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर उम्मीदवारों के नाम और चुनाव चिह्न के साथ-साथ उनकी रंगीन तस्वीरें भी दिखाई जाएंगी. यह बदलाव सबसे पहले बिहार विधानसभा चुनाव से लागू होगा. इससे पहले उम्मीदवारों की फोटो ब्लैक एंड व्हाइट हुआ करती थीं.

Advertisment

हमनाम उम्मीदवारों से मिलेगी राहत

चुनाव आयोग का कहना है कि कई बार चुनाव में एक जैसे नाम वाले उम्मीदवार खड़े हो जाते हैं, जिससे मतदाताओं को असमंजस की स्थिति का सामना करना पड़ता है. ऐसे में मतदाता गलती से गलत उम्मीदवार को वोट कर देते हैं. इस परेशानी को दूर करने के लिए अब उम्मीदवार की रंगीन फोटो भी ईवीएम बैलेट पेपर पर होगी. इससे मतदाता नाम, चुनाव चिह्न और चेहरे की पहचान कर सही उम्मीदवार को वोट दे पाएंगे.

ईवीएम पर ये होंगे बड़े बदलाव

बैलेट पेपर पर उम्मीदवार की रंगीन फोटो होगी, जिसमें चेहरा तीन-चौथाई हिस्से में साफ नजर आएगा.

सभी उम्मीदवारों और नोटा (NOTA) को गहरे और मोटे अक्षरों में 30 साइज फॉन्ट में लिखा जाएगा.

उम्मीदवारों के नाम और नोटा को एक ही फॉन्ट और साइज में प्रदर्शित किया जाएगा, ताकि पढ़ना आसान हो.

बैलेट पेपर अब 70 GSM वाले गुलाबी रंग के विशेष पेपर पर छापा जाएगा.

क्या है इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन?

ईवीएम एक ऐसी मशीन है, जिससे मतदाता बटन दबाकर वोट डालते हैं. वोट सीधे मशीन में रिकॉर्ड हो जाता है. पहली बार पूरे देश में लोकसभा चुनाव 2004 में सभी सीटों पर ईवीएम का इस्तेमाल किया गया था.

यह भी पढ़ें: बिहार में स्मार्ट क्लास से जुड़ेगा हर बच्चा, डिजिटल होंगे 25 हजार स्कूल

बिहार से होगी शुरुआत

आयोग ने कहा कि इस नई प्रक्रिया की शुरुआत बिहार से होगी और बाद में इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा. बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. वोटर लिस्ट का विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) पूरा हो चुका है और 30 सितंबर को अंतिम सूची प्रकाशित होगी. इसके बाद कभी भी चुनाव कार्यक्रम का ऐलान किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले सीएम नीतीश का छात्रों को तोहफा, बिना ब्याज के मिलेगा एजुकेशन लोन

यह भी पढ़ें: इस साल का बिहार चुनाव युवाओं के लिए महत्वपूर्ण : तेजस्वी सूर्या

Bihar News bihar-elections Bihar Assembly Elections state news Bihar Assembly elections 2025 state News in Hindi Bihar Elections 2025
Advertisment