/newsnation/media/media_files/2025/09/16/cm-nitish-kumar-educaition-loan-2025-09-16-12-18-24.jpg)
बिहार के छात्रों को सीएम नीतीश का तोहफा Photograph: (Social Media)
Bihar Assembly Election 2025: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव की तारीखों का अभी तक एलान नहीं हुआ है. इससे पहले केंद्र और बिहार सरकार राज्य के लोगों पर जमकर सौगात की बरसात कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (15 सितंबर) को 33 हजार करोड़ की की विकास योजनाओं का एलान किया. तो अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी छात्रों को ब्याज मुफ्त लोन देने की घोषणा की है. सीएम नीतीश ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एलान किया है कि छात्रों को बिना ब्याज के एजुकेशन लोन दिया जाएगा. जिसे लेकर सीएम नीतीश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है.
12वीं पास छात्रों को मिलेगा बिना ब्याज के लोन
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी पोस्ट में लिखा कि, फिलहाल 12वीं पास छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत एजुकेशन लोन मिलता है. जिसपर 4 प्रतिशत ब्याज दर लागू थी, जिसे अब पूरी तरह खत्म करने का फैसला लिया गया है. सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार सुबह एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने कहा, बिहार में सात निश्चय योजनाओं के तहत 12वीं पास छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए 2 अक्टूबर 2016 से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना चलाई जा रही है.
बिहार में 07 निश्चय योजना के अंतर्गत 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए 02 अक्टूबर 2016 से बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना लागू है। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अधिकतम 04 लाख रुपए का शिक्षा…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 16, 2025
सभी वर्ग के छात्रों को मिलेगा बिना ब्याज के एजुकेशन लोन
उन्होंने आगे लिखा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत अधिकतम 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन सामान्य आवेदक को 4 प्रतिशत ब्याज दर पर मिलता है. जबकि महिला, दिव्यांग और ट्रांसजेन्डर आवेदक को एक प्रतिशत ब्याज दर पर लोन मिलता है. अब इस योजना के तहत मिलने वाले शिक्षा ऋण पर राशि सभी आवेदकों के लिए ब्याज रहित कर दिया गया है.
अब पांच की बजाय 7 साल में भरनी होंगी लोन की किस्त
सीएम नीतीश कुमार ने आगे लिखा इसके साथ ही दो लाख रुपये तक के एजुकशन लोन को मासिक 60 किस्तों में वापस करने की व्यवस्था थी, जिसे बढ़ाकर अब 84 मासिक किस्तों में कर दिया गया है. जबकि दो लाख रुपये से अधिक के एजुकेशन लोन की 84 मासिक किस्तों को बढ़ाकर अधिकतम 120 मासिक किस्त में वापस करने की व्यवस्था की गई है. सीएम नीतीश कुमार ने आगे कहा कि हमारा उद्देश्य है कि राज्य के ज्यादा से ज्यादा छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें. उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा के लिए दी जाने वाले एजुकेशन लोन में बढ़ाई गई इन सुविधाओं से छात्रों के मनोबल में वृद्धि होगी.
ये भी पढ़ें: Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल जारी, हर दिन बन रहा नया रिकॉर्ड, ये हैं ताजा रेट
ये भी पढ़ें: कौन है असम की ACS अधिकारी नूपुर बोरा, जो निकली धनकुबेर, सीएम ने बताया कैसे रखी नजर