/newsnation/media/media_files/2025/08/13/araria-robbery-case-2025-08-13-20-36-57.jpg)
Araria robbery case Photograph: (Social)
Araria: कहते हैं बुरे कर्म का बुरा नतीजा होता है, इसका जीता जागता उदाहरण बिहार के अररिया जिले में देखने को मिला है. यहां मंगलवार को एक ट्रैक्टर चालक से लूट के दौरान सनसनीखेज घटना हुई. हथियारबंद तीन बदमाशों ने ट्रैक्टर चालक को गोली मारकर तीन लाख रुपये से अधिक की नकदी लूट ली. वारदात के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पीछा कर दो बदमाशों को पकड़ लिया, जबकि तीसरा फरार है. घटना के दौरान भाग रहे अपराधी एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर घायल भी हो गए.
गोली मारकर छीना कैश बैग
जानकारी के मुताबिक, बहादुरगंज के कोचाधामन निवासी ट्रैक्टर चालक कदर कलियागंज पलासी से लोहा बेचकर घर लौट रहा था. रास्ते में चरघरिया के पास एक बाइक पर सवार तीन हथियारबंद बदमाशों ने ओवरटेक कर ट्रैक्टर रोकने का प्रयास किया. चालक के नहीं रुकने पर बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग की, जिसमें एक गोली कदर के पैर में लगकर आर-पार हो गई. इसके बाद अपराधियों ने उससे नकदी से भरा बैग लूट लिया, जिसमें 3,02,200 रुपये थे.
कार ने मारी टक्कर
लूट के बाद अपराधी बाइक से भागने लगे, लेकिन हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में तीनों बदमाश घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत दो अपराधियों को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी. तीसरा अपराधी मौके से फरार हो गया.
दोनों अपराधियों की पहचान
पकड़े गए बदमाशों की पहचान पूर्णिया जिला के बनमनखी थाना क्षेत्र के मोहनिया चकला निवासी शहाबुद्दीन उर्फ ननका और मधेपुरा जिला के कुमारखंड थाना क्षेत्र के जोरावरगंज निवासी मो. कासिम के रूप में हुई. दोनों घायल बदमाशों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से मो. कासिम को गंभीर हालत में पूर्णिया रेफर कर दिया गया.
पुलिस की कार्रवाई और बयान
जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि जब अपराधी पकड़े गए, उस समय लूटा गया बैग उनके पास मौजूद था. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने बैग और एक पिस्टल बरामद किया. एसपी अंजनी कुमार ने अस्पताल में पीड़ित और पुलिस अधिकारियों से घटना की जानकारी ली और तीसरे फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित करने के निर्देश दिए.
तीसरे बदमाश की तलाश तेज
पुलिस ने बताया कि तीसरा अपराधी अब भी फरार है, जिसकी तलाश में छापेमारी जारी है. मामले में आगे की जानकारी पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए साझा करेगी. वहीं, ट्रैक्टर चालक कदर को भी बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर किया गया है.
यह भी पढ़ें: Bihar Crime: ‘हैलो सर, मैं 24 घंटे के अंदर मार दूंगा, मजाक नहीं कर रहा’, सम्राट चौधरी को जान से मारने की मिली धमकी