/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/16/two-46.jpg)
पुलिस की गिरफ्त में बदमाश कुणाल सिंह( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)
मोतिहारी जिले की पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी उस समय लगी जब उसकी गिरफ्त में कुख्यात बदमाश कुणाल सिंह आया. कुणाल सिंह के पास से पुलिस ने एके-47 राइफल (मैगजीन समे), चेक गणराज्य की निर्मित पिस्टल और 6 वॉकीटाकी बरामद की है. एक तरफ पुलिस की जहां प्रशंसा हो रही है तो दूसरी तरफ ये भी सवाल उठ रहे हैं कि एके-47 जैसे अति संवेदनशील हथियारों बदमाशों की पहुंच में कैसे है. पुलिस द्वारा साझा कई गई जानकारी के मुताबिक बदमाश कुणाल सिंह का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है और उसपर 17 मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें-लालू को देना होगा गुनाहों से जुड़े सवालों का जवाब : सुशील मोदी
मोतिहारी पुलिस द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक, बदमाश कुणाल सिंह को उसके कुढ़नी ग्राम स्थित घर से गिरफ्तार किया है. बदमाश के पास से पुलिस ने एके-47 राइफल बरामद की है. इतना ही नहीं बदमाश के पास से एके-47 की 25 गोलियां भी बरामद की गई हैं. बदमाश के पास से एक चेक गणराज्य निर्मित पिस्टल और उसकी 20 गोलियां भी पुलिस ने बरामद की है. बदमाश के पास से पुलिस को 6 वॉकीटाकी भी मिले हैं. बदमाश को पिपराकोठी थाने की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है.
मोतिहारी पुलिस द्वारा पिपराकोठी थानान्तर्गत कुख्यात अपराधकर्मी कुणाल सिंह को उनके घर (ग्राम कुढ़नी) से एक AK-47 रायफल (मैग्जीन सहित), एक चेक गणराज्य निर्मित पिस्टल (दो मैग्जीन सहित) के साथ गिरफ्तार किया गया है। 1/3 @bihar_policepic.twitter.com/Y0NUZ3TbKM
— MOTIHARI POLICE (@motihari_police) March 15, 2023
मामले में पिपराकोठी थाने की पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करके बदमाश को जेल भेज दिया गया है. पुलिस अब ये पता लगाने में जुटी हुई है कि बदमाश के पास एके-47 जैसा हथियार कैसे आ गया. साथ ही कुणाल सिंह के साथियों का भी पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है. कुणाल सिंह से जुड़े खुलासे पुलिस आने वाले समय में और ज्यादा कर सकती है. बदमाश कुणाल सिंह काफी समय से फरार चल रहा था और उसकी तलास पुलिस द्वारा सरगर्मी के साथ की जा रही थी.
HIGHLIGHTS
- बदमाश कुणाल सिंह चढ़ा पुलिस के हत्थे
- एके-47, 6 वॉकीटाकी, गोलियां बरामद
- 17 मामले कुणाल सिंह पर थे दर्ज
- काफी समय से पुलिस कर रही थी तलाश
Source : News State Bihar Jharkhand